घटना सेंधवा के धनोरा अंचल के खुर्माबाद क्षेत्र की है जहां एक गांव में 10 साल के बच्चे को अज्ञात जंगली जानवर मां के पास से सोते वक्त खींचकर ले गया। चाचरिया चौकी प्रभारी ने बताया कि जंगली जानवर के द्वारा नावनी गांव में बच्चे का शिकार किए जाने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि बच्चे का आधा शव एक खाई में पड़ा हुआ था। जिस खाई में बच्चे का आधा शव मिला है वो घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर है। शुरूआती जांच में तेंदुए या लकड़बग्घे के द्वारा शिकार किए जाने की आशंका है। घटनास्थल के आसपास की जांच करने पर वन विभाग को वहां पर तेंदुए के पगमार्क मिले हैं। वन विभाग ने एक पिंजरा भी जंगली जानवर को पकड़ने के लिए लगाया है।
यह भी पढ़ें
शादी के 6 महीने बाद लंदन से नवविवाहिता को वापस भेजा, शर्त रखी- 30 लाख लाओ तो ही वापस आना..
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात में 10 साल का शिवराज और उसका एक छोटा भाई मां के साथ घर में सो रहे थे। पिता घर से बाहर गए हुए थे। रात करीब 12 बजे के आसपास जंगली जानवर घर में घुसा और मां के पास सो रहे बेटे शिवराज को उठाकर ले गया। शिवराज की चीख सुन मां की नींद खुली तो उसने देखा कि जंगली जानवर बच्चे को घसीट रहा है उसने शोर मचाया और जब तक ग्रामीण आए तब तक जानवर बच्चे को घसीटकर ले जा चुका था। बच्चे का शव मिलने के बाद परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए की नगद राशि वन विभाग द्वारा दी गई है।
देखें वीडियो- भाजपा प्रत्याशी ने हाथी से लिया आशीर्वाद- इस बार दिल्ली पहुंच जाएं..