scriptभीषण सड़क हादसा- 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत | Horrific road accident 5 people including 2 children death | Patrika News
बड़वानी

भीषण सड़क हादसा- 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल है.

बड़वानीDec 14, 2022 / 12:58 pm

Subodh Tripathi

भीषण सड़क हादसा- 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा- 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

बड़वानी. महाराष्ट्र में हुए एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल है, इस भीषण सडक़ हादसे के कारण बड़वानी जिले के कोलकीमांग गांव में मातम छा गया है, फिलहाल दुर्घटना स्थल से शवों को मध्यप्रदेश लाया जा रहा है, जहां मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पंढरपुर तहसील में देर रात एक सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उसमें रमता पति नेवल सिंह, प्रिया पिता नेवल सिंह, सुनीता पति राजीराम, अरविंद पिता राजीराम, सुरका पिता वेर सिंह शामिल हैं। इन पांचों के शव प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी कर मध्यप्रदेश बुलावाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसा देर रात हुआ है, जिसमें दो महिलाएं, एक युवती और दो बच्चे शामिल हैं, बड़वानी जिले के कोलकी गांव के सरपंच प्रतिनिधि अटल बिहारी ने बताया कि यहां से करीब पांच दर्जन मजदूर गन्ना काटने के लिए गए थे, वे मंगलवार देर रात गन्ना काटकर महाराष्ट्र में ही अपने स्थान पर लौट रहे थे, उसी समय ट्रैक्टर ट्राली पलटने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण हादसा हो गया, उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने से गांव में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें : कॉलेज में ताला, सड़क पर हंगामा, अभद्रता करने पर थाने पहुंचे प्रिंसिपल

सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी, जानकारी मिलने पर मृतकों के रिश्तेदार व अन्य ग्रामीण पहुंचने लगे हैं, पूरे गांव में मातम छा गया है।

Hindi News / Barwani / भीषण सड़क हादसा- 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो