सूबे के बढ़वानी जिले के अंतर्गत आने वाले पलसूद के पास उपला स्वास्थ्य केंद्र में इस बच्ची का जन्म हुआ है। बच्ची के जन्म के बाद से ही पूरे इलाके में सिर्फ उसी की चर्चा हो रही है। लोग उसे देखने के लिए दूर दूर से आ रहे हैं। बच्ची के पिता नितेश का कहना है कि, कई लोग फोन करके भी उनसे बच्ची के बारे में पूछ रहे हैं। उन्होंने बताया कि, 1 दिसंबर को उनकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। बच्ची पैदा हुई तो पता चला कि, उसके हाथ ही नहीं हैं, लेकिन हमें इस बात का कोई गम नहीं है। हमारी बेटी हमारे लिए लक्ष्मी मां का रूप है। नितेश ने ये भी कहा कि, भगवान ने उनकी बेटी को जैसा भी बनाया है, वो और उनका परिवार उसी में खुश है।
लाखों में एक होता है ऐसा केस
वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक सुनील सोलंकी का कहना है कि, इस तरह के केस लाखों में एक बार देखने को मिलते हैं। संभावना है कि, बच्ची अनुवांशिक हो या फिर डिलीवरी के समय किसी तरह के इंफेक्शन के कारण वो ऐसी पैदा हुई हो। बाकि, खुशी की बात ये है कि, बच्ची के दोनों हाथ न होने के बाद भी परिवार उसके जन्म पर खुश है।
यह भी पढ़ें- कॉलेज छात्राओं के बीच जमकर चले लात – घूंसे, वायरल हो गया वीडियो
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो