बड़वानी महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के नवापुर पुलिस ने सेंधवा से सटे नेशनल हाईवे क्रमांक 3 गवाड़ी गांव में स्थित चंदन के तेल बनाने की फैक्ट्री पर एक पिकअप वाहन क्रमांक MH46 बीएफ 0543 महाराष्ट्र की ओर से चंदन की तस्करी कर लाई गई थी। पुलिस का कहना है कि, तस्करों ने चंदन की तस्करी करने का एक नया तरीका इजाद कर रखा था। गाड़ी बाहर से देखने पर खाली लगती थी पिकअप के अंदर एक बेसमेंट भी बना रखा था, जिसमें तस्करी का माल इधर से उधर किया जाता था।
यह भी पढ़ें- बाइक सवारों को रौंदते हुए गुजर गया अज्ञात वाहन, 2 की मौत
24 लाख का माल जब्त
पुलिस ने छापामार कारर्वाई करते हुए 5 लाख की दो क्विंटल 92 किलो चंदन की लकड़ी और 19 लाख कीमत का चंदन का तेल जब्त किया है। फैक्ट्री के मैनेजर समेत दो आरोपी को पुलिस ने इस छापामार कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार भी किया है। वहीं, सेना वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, इस कार्रवाई से स्थानी पुलिस और वन विभाग पर भी सवाल उठना लाजमी है। अवैध तस्करी का ये काम बड़े पैमाने पर चल रहा था, लेकिन वन विभाग और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी।
यह भी पढ़ें- नए साल पर पकड़ाया हथियारों का जखीरा, कट्टे – पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ धराए 3 तस्कर
अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें वीडियो