बड़वानी

Government Teachers Salary in MP : मौत के बाद भी शिक्षक लेता रहा सैलरी, खुलासे पर पत्नी हो गई हैरान

Government Teachers Salary in MP : मृतक शिक्षक का भूत सैलरी ले रहा है, यह मामला तब सामने आया जब उसकी पत्नी अनुकंपा नियुक्ति के लिए स्कूल पहुंची…

बड़वानीAug 30, 2023 / 05:14 pm

Sanjana Kumar

Government Teachers Salary in MP : मप्र में एक शिक्षक की चार माह पहले ही मौत हो गई, लेकिन मौत के बावजूद शिक्षक हर महीने अपना वेतन लेता रहा। हो गए ना हैरान। चार महीने तक ऐसा होता रहा लेकिन अधिकारियों को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। मृतक शिक्षक का भूत सैलरी ले रहा है, यह मामला तब सामने आया जब उसकी पत्नी अनुकंपा नियुक्ति के लिए स्कूल पहुंची।

ये भी पढ़ें: Cyber Crime : आपके रिश्तेदार ही आपको लगा रहे चूना, एक कॉल पर खाली हो रहा Account, ऐसे रहें ALERT

यहां पढ़ें पूरा मामला

मप्र के बड़वानी जिले के सेंधवा विकासखंड स्थित एक शासकीय विद्यालय में चार महीने पहले एक शिक्षक की मौत हो गई थी। मौत के चार महीने बाद तक सरकारी खजाने से शिक्षक को समय पर सैलरी मिलती रही। लेकिन किसी भी जिम्मेदार को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। लेकिन अब जैसे ही मामला उजागर हुआ तो अधिकारी रिकवरी की तैयारी में लग गए हैं।

ऐसे सामने आया मामला

मामले में सेंधवा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र सोहनी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सोनखेड़ी में कार्यरत शिक्षक लक्ष्मण चौहान का निधन हो गया। निधन के चार महीने बाद भी परिवार के लोग उसकी सैलरी लेते रहे। अब परिजनों सेकरीब एक लाख 30 हजार रुपए की रिकवरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक लक्ष्मण चौहान का निधन 10 जून 2021 को हो गया था। उसके परिवार को अनुग्रह राशि छोड़कर अन्य समस्त स्वत्वों का भुगतान कर दिया गया था। इसके बावजूद उनके कार्यालय के माध्यम से 1 जुलाई 2021 से 4 महीने तक का वेतन निकाल लिया गया। उसके खाते में जमा कर दिया गया। मृतक की पत्नी ने अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए जब आवेदन दिया तब मामले का खुलासा हुआ। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके कार्यालय में कार्यरत लेखापाल को पूर्व में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद नियुक्त किए गए लेखापाल भी निलंबित हो चुके हैं। उधर मृतक शिक्षक के विद्यालय से जुड़े संकुल प्राचार्य का कहना था कि उन्होंने किसी प्रकार की उपस्थिति नहीं भेजी थी।

ये भी पढ़ें : अतिथि शिक्षक महापंचायत: सीएम ने मांगे इन अतिथि शिक्षकों के मो. नंबर, वजह कर देगी हैरान

Hindi News / Barwani / Government Teachers Salary in MP : मौत के बाद भी शिक्षक लेता रहा सैलरी, खुलासे पर पत्नी हो गई हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.