14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मैक के नशे से युवा चढ़ रहे अपराध की राह, पढ़िए पूरी खबर

- युवाओं की नसों में घुलता नशे का जहर, स्मैक से कई घर हो गए बर्बाद  

2 min read
Google source verification
barmer news

barmer news

भवानीसिंह राठौड़@बाड़मेर. शहर के कल्याणपुरा मार्ग पर दो युवाओं ने स्मैक की जरूरत पूरी करने के लिए वृद्धा के गले में झपटा मारकर सोने की चेन लेकर भाग गए। एक युवक ने बीते दिनों फंदा लगा लिया, बताया जाता है कि वह स्मैक का आदी था और इसी के चलते परिजनों ने कुछ कहा तो ऐसा कदम उठा लिया। ये तो मामले बानगी भर है। ऐसे कई प्रकरण और भी हैं, जिसमें स्मैक नशे के लिए गहने बेचना, जायदाद गिरवी रखना और कर्ज लेना तक शामिल रहा है। स्मैक का नशा करने वालों की संख्या बढ़ रही है। बाड़मेर शहर, बालोतरा, चौहटन व सिणधरी क्षेत्र में इसके आदी बढ़े हैं। नशे के आगोश में आ रहे युवाओं को स्मैक जालोर और जोधपुर से मिल रही है। पुलिस स्मैक के सप्लायर तक नहीं पहुंच पा रही है।

कॉलेज लाइफ में छूट रही पढ़ाई
नशा करने वालों को स्मैक की पुडिय़ा आसानी से मिल रही है। एक पुड़ी 400 से 500 रुपए में मिलती है। कई युवा कॉलेज लाइफ में नशे के आदी हो गए हैं। पढ़ाई छूटने की कगार पर है, तो कई अपराध की राह की तरफ बढ़ गया है।

पुलिस हर बार बेखबर
स्मैक नशेडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई के मामले में भी पुलिस बेबस नजर आती है। नशा करने के लिए स्मैक के आदी अपराध को अंजाम देते हैं। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती है।

केस-1. एक युवा स्मैक के नशे का आदी हो गया। जब घर वालों को नशे की भनक लगी तो उन्होंने छुड़वाने के लिए कई प्रयास किए। लेकिन नाकाम रहे। युवक धीरे-धीरे नशे की चपेट में आ गया। अब अपराध की राह पर है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए स्मैक बेचना तक शुरू कर दिया।

केस-2. शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र को स्मैक की लत लग गई। जब तक वह कारोबार संभाल रहा था, तब नशे की पूर्ति हो रही थी। धीरे-धीरे यह बात घरवालों को पता चल गई। दो-तीन बार पुलिस ने पकड़ लिया। घर वालों ने पैसे देने बंद कर दिए। उसने साथी के साथ स्मैक की पुडिय़ा खरीदने के लिए महिला के गले में पहनी चेन पर झपटा मार दिया।

प्रभावी कार्रवाई करेंगे
मादक पदार्थों को लेकर पुलिस हर वक्त प्रभावी कार्रवाई करती है। मुखबिर व पुलिस के जवानों को निर्देशित किया गया है। ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करेंगे। जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। - विजेन्द्र कुमार सीला, शहर कोतवाल