पुलिस के अनुसार चौहटन-बाड़मेर सड़क मार्ग पर आकोड़ा बस स्टैंड के पास बोलेरो व बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार मुकेशसिंह (26) पुत्र भूरसिंह निवासी सणाऊ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करवाया।
साथ ही मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच प्रारंभ की। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार टक्कर के बाद उछल कर बोलेरो के शीशे पर गिर गया। इससे गंभीर घायल होने से उसकी सांसें थम गईं।
यह वीडियो भी देखें