बाड़मेर

Barmer Accident: बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, शादी का कार्ड बांटने जा रहे इकलौटे बेटे की मौत, मातम में बदली खुशियां

Barmer Road Accident: पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार टक्कर के बाद उछल कर बोलेरो के शीशे पर गिर गया। इससे गंभीर घायल होने से उसकी सांसें थम गईं।

बाड़मेरJan 14, 2025 / 10:00 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर में चौहटन सड़क मार्ग पर आकोड़ा के पास एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे जाकर पलट गई। चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार चौहटन-बाड़मेर सड़क मार्ग पर आकोड़ा बस स्टैंड के पास बोलेरो व बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार मुकेशसिंह (26) पुत्र भूरसिंह निवासी सणाऊ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करवाया।
साथ ही मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच प्रारंभ की। पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार टक्कर के बाद उछल कर बोलेरो के शीशे पर गिर गया। इससे गंभीर घायल होने से उसकी सांसें थम गईं।
यह वीडियो भी देखें

मिठाई का कारोबारी, शादी के कार्ड देने निकला था

जानकारी के अनुसार मृतक इकलौता पुत्र था। उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी व एक साल का पुत्र है। मुकेश महाराष्ट्र में मिठाई का कारोबार कर रहा था। चचेरे भाई की 17 जनवरी को शादी होनी है, इसके कार्ड रिश्तेदारों में बांटने जा रहा था। हादसे के बाद परिवार में खुशियां मातम में बदल गईं।
यह भी पढ़ें

बाइक को टक्कर मारकर अनियंत्रित हुई कार, 18 फीट ऊंचाई से गिरी, बड़ा हादसा टला

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / Barmer Accident: बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, शादी का कार्ड बांटने जा रहे इकलौटे बेटे की मौत, मातम में बदली खुशियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.