सोमवार को सूचना पर बालोतरा व पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त युसूफ खां (45) पुत्र हमीर खां निवासी बालोतरा के रूप में हुई। पुलिस घटनास्थल के आसपास होटल, पेट्रोल पंप व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो तकनीकी टीम से भी सहारा लिया।
इसके बाद पुलिस को पत्नी पर शक हुआ तो गहन पूछताछ की गई जिस पर अवैध संबंधों के चलते हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार पत्नी जरीना ने प्रेमी अलाऊद्दीन व बरकत के साथ मिलकर षड्यंत्र को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया।