बाड़मेर

विजय मशाल का स्वागत, शहीद को नमन

विजय मशाल बिसारणियां के वीर सपूत सेना मेडल से सम्मानित शहीद मूलाराम सेंवर के घर पहुंची।

बाड़मेरJul 27, 2021 / 12:57 am

Dilip dave

विजय मशाल का स्वागत, शहीद को नमन

चौहटन. भारत पाक युद्ध 1971 में भारत की स्वर्णिम विजय की 50वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए 16 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से निकली विजय मशाल 23 जुलाई को बाड़मेर पहुंची है।
यह विजय मशाल बिसारणियां के वीर सपूत सेना मेडल से सम्मानित शहीद मूलाराम सेंवर के घर पहुंची।

शहीद के घर पहुंचकर सेना के जवानों ने सम्मान के साथ विजय मशाल को स्थापित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जवानों ने शहीद वीरागंना कमला देवी, पुत्र डूंगराराम एवं परिजनों को स्मृति चिन्ह और शाल ओढाकर का सम्मान किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों एवं युवाओं ने विजय मशाल के साथ बिसारणिया पहुंचे सैनिक दल का गाजे बाजे के साथ अभिनंदन किया तथा वीरगाथाओं को लेकर चर्चा की।
सैनिकों का दल शहीद के घर की माटी को दिल्ली के वार मेमोरियल के लिए अपने साथ लेकर गया। इस मौके पर भोमाराम नेहरा, प्रेम चौधरी, चुनाराम जाखड़, प्रदीप तरड़, गोमाराम सेंवर, तगाराम सियाग सहित दर्जनों युवाओं एवं ग्रामीणों ने भारत माता की जय, शहीद मूलाराम अमर रहे के जयकारों से माहौल को देशभक्तिपूर्ण बना दिया।

Hindi News / Barmer / विजय मशाल का स्वागत, शहीद को नमन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.