scriptविशनाराम हत्याकांड पर गरमाई सियासत, हनुमान बेनीवाल ने चेताया-सरकार हल्के में ना लें, जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन | Vishna Ram Meghwal murder case: Hanuman Beniwal warned protest in Jaipur | Patrika News
बाड़मेर

विशनाराम हत्याकांड पर गरमाई सियासत, हनुमान बेनीवाल ने चेताया-सरकार हल्के में ना लें, जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन

Vishna Ram Meghwal Murder Case: बालोतरा शहर के विशनाराम मेघवाल हत्या प्रकरण को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर चौथे दिन शुक्रवार को भी धरना जारी है। वहीं, विशनराम हत्याकांड को लेकर राजस्थान में सियासत गरमाई हुई है।

बाड़मेरDec 13, 2024 / 11:01 am

Anil Prajapat

Hanuman-Beniwal
play icon image
बाड़मेर। बालोतरा शहर के विशनाराम मेघवाल हत्या प्रकरण को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर चौथे दिन शुक्रवार को भी धरना जारी है। वहीं, विशनराम हत्याकांड को लेकर राजस्थान में सियासत गरमाई हुई है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो जयपुर में विशाल आंदोलन की योजना बनाई जाएगी।
विशनाराम मेघवाल हत्या को लेकर गुरुवार को बालोतरा बंद रखकर सर्वसमाज ने विरोध जताया। इस दौरान धरना स्थल पर रालोपा प्रतिनिधि ने राष्ट्रीय संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल को फोन लगाया। जिसमें उन्होंने कहा कि संसद में इस मांग को रखेंगे। पुलिस अधिकारियों से वार्ता की है। आरोपी की गिरफ्तारी और परिवार के साथ न्याय में साथ खड़े है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अन्याय कही भी हो और पीड़ित कोई भी हो, सर्वसमाज आंदोलन करें। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले को हल्के में नहीं लें, जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोकसभा सत्र चलने के कारण मैं धरना स्थल पर उपस्थित नहीं हुआ। लेकिन, इस मामले में जल्द न्याय नहीं मिला तो आगामी दिनों में जयपुर में विशाल आंदोलन की योजना बनाई जाएगी।

कांग्रेस नेता बोले-यह हत्याकांड मानवता पर कलंक

बालोतरा बंद के दौरान अस्पताल की मोर्चरी के बाहर आयोजित धरना स्थल पर मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रूपाराम धनदे, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि यह हत्याकांड मानवता पर कलंक है। इस घटना से सर्व समाज में रोष है। कोई दुश्मन के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं करता। प्रदेश सरकार ने राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम पर 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए, लेकिन दलित, कमजोर परिवार की मदद करने से आनाकानी कर रही है। उत्तरप्रदेश में सरकार अपराधियों पर बुलडोजर चला रही है। प्रदेश सरकार धन्ना सेठों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उनकी जेसीबी की सुरक्षा के लिए सेना लगा रही है।
यह भी पढ़ें

विशनाराम हत्याकांड के विरोध में बालोतरा बंद, टायर जलाकर किया प्रदर्शन; 48 घंटे बाद भी आरोपी पकड़ से दूर

पुलिस चौथे दिन भी खाली हाथ

घटना के चौथे दिन भी पुलिस आरोपी को तलाश नहीं पाई है। पुलिस का दावा है कि दस टीमें उसकी तलाश में है। आला दर्जे के बदमाश की तलाश को लेकर पुलिस को इतना समय लगने पर लोगों का आक्रोश बढ़ा है। इधर, परिजनों ने चौथे दिन भी शव नहीं उठाया है और धरना प्रदर्शन जारी है।
यह भी पढ़ें

‘सीएम भजनलाल के काफिले में हादसा… इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा फैलियर’, हनुमान बेनीवाल ने कर डाली ये मांग

ये है मामला

पुलिस के अनुसार बालोतरा शहर में 10 दिसंबर को दिनदहाड़े सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की बात पर हुए विवाद के बाद आरोपी हर्षदान चारण ने विशनाराम मेघवाल पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसके पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Hindi News / Barmer / विशनाराम हत्याकांड पर गरमाई सियासत, हनुमान बेनीवाल ने चेताया-सरकार हल्के में ना लें, जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो