शहर के हनुमानमंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। उन्होंने हनुमानजी की मूर्ति के आगे शीश नवा खुशहाली की कामना की। वहीं तेल, सिंदुर चढ़ा, मालीपन्ना का वागा हनुमानजी को भेंट किया। इस दौरान विशेष आरती हुई जिस दौरान मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। इस दौरान मंगलबालाजी परिवार की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का किया गया। आनंद गुप्ता, तरुण दवे सहित अन्य के सानिध्य में चले सुंदरकांड पाठ को सुनने भक्त पहुंचे। शिव मुंडी िस्थत हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना हुई।
यहां मंदिर की विशेष साज सज्जा की गई।हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय जटिया समाज हनुमान मंदिर में शनिवार को सवा मणि भोग का आयोजन किया गया। जहां भक्तों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया। पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया ने कहा कि सनातन धर्म में हनुमान जयंती के पर्व को बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया जाता है, बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है। इस दिन जगह-जगह हनुमान जी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इससे भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
भंवरलाल खोरवाल, उमाशंकर फुलवारिया ने बतााया कि महामंत्री चंदन जाटोल पूर्णदास खोरवाल, दयालदास बागवान, माधुलाल गोंसाई, आम्बाराम बडेरा, पूर्णदास सिंगारिया ने भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। दुर्गाराम बडेरा, मोहनलाल फुलवारिया, रमेश बडेरा, मनसुखदास फुलवारिया, बाबूलाल बडेरा मौजूद रहे।