प्राप्त आवेदनों में से शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के प्रतिशत के औसत के आधार पर नियमानुसार स्थानीय अभ्यर्थियों को एवं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए मैरिट बनाकर अंतरिम वरीयता सूची जारी की गई है। एएनएम पद के लिए 18 अनुसूचित जनजाति वर्ग के योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अंतरिम वरीयता सूची में इतने पद रिक्त रखे गए हैं। यह वरीयता सूची वेबलिंक https://barmer.rajasthan.gov.in/content/raj/barmer/en/recruitment1.html# पर देखी जा सकती है।
इस वरीयता सूची के सम्बन्ध में आपत्ति अथवा परिवेदना 28 जुलाई तक सीएमएचओ कार्यालय में दी जा सकती है। 28 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों एवं परिवेदनाओ के निस्तारण के उपरान्त अंतिम चयन सूची एवं पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे ।