scriptयूटीबी की 40 जीएनएम एवं 232 एएनएम की अंतरिम वरीयता सूची जारी | UTB's interim merit list of 40 GNM and 232 ANM released | Patrika News
बाड़मेर

यूटीबी की 40 जीएनएम एवं 232 एएनएम की अंतरिम वरीयता सूची जारी

— 28 तक मांगी आपत्तियां

बाड़मेरJul 21, 2021 / 12:11 am

Dilip dave

यूटीबी की 40 जीएनएम एवं 232 एएनएम की अंतरिम वरीयता सूची जारी

यूटीबी की 40 जीएनएम एवं 232 एएनएम की अंतरिम वरीयता सूची जारी

बाड़मेर. जिले के चिकित्सा संस्थानों में जीएनएम एवं एएनएम के रिक्त पदों को यूटीबी आधार पर भरने के लिए अंतरिम वरीयता सूची मंगलवार को जारी की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों में जीएनएम के 40 एवं एएनएम के 250 रिक्त पदों को अर्जेंट टेम्परेरी आधार पर भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर 25 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे ।
प्राप्त आवेदनों में से शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के प्रतिशत के औसत के आधार पर नियमानुसार स्थानीय अभ्यर्थियों को एवं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए मैरिट बनाकर अंतरिम वरीयता सूची जारी की गई है। एएनएम पद के लिए 18 अनुसूचित जनजाति वर्ग के योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अंतरिम वरीयता सूची में इतने पद रिक्त रखे गए हैं। यह वरीयता सूची वेबलिंक https://barmer.rajasthan.gov.in/content/raj/barmer/en/recruitment1.html# पर देखी जा सकती है।
इस वरीयता सूची के सम्बन्ध में आपत्ति अथवा परिवेदना 28 जुलाई तक सीएमएचओ कार्यालय में दी जा सकती है।

28 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों एवं परिवेदनाओ के निस्तारण के उपरान्त अंतिम चयन सूची एवं पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे ।

Hindi News / Barmer / यूटीबी की 40 जीएनएम एवं 232 एएनएम की अंतरिम वरीयता सूची जारी

ट्रेंडिंग वीडियो