बाड़मेर

Barmer Crime: बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था बदमाश, समझाया तो लाठी से किया हमला, पेट्रोल डालकर जलाया

पीड़ित ने बताया कि आग लगने के बाद उसने अपनी जैकेट और शर्ट को फाड़कर फेंक दिया। आग से उसका सिर और हाथ दोनों झुलस गए।

बाड़मेरJan 07, 2025 / 02:51 pm

Rakesh Mishra

Barmer Crime News: बाड़मेर में बाइक सवार व्यक्ति पर पहले तो 2 बदमाशों ने लाठी से हमला किया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में व्यक्ति का सिर और हाथ झुलस गया। हमले के बाद दोनों बदमाश मौके से भाग गए। पीड़ित ने फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मामला बाड़मेर ग्रामीण थाने के असाड़ा की बेरी जसाई गांव का है। जहां 45 वर्षीय दलाराम सोमवार रात 9 बजे अपने घर जा रहा था। इस दौरान जगदीश और उसका साथी चूनाराम रास्ते में पहले से ही घात लगाकर खड़े थे। उन्होंने सबसे पहले दलाराम के हाथ पर लाठी से हमला किया, जिससे दलाराम बाइक समेत गिर गया। इसके बाद पेट्रोेल डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद बदमाश मौके से भाग गए।

जैकेट और शर्ट को फाड़कर फेंका

पीड़ित ने बताया कि आग लगने के बाद उसने अपनी जैकेट और शर्ट को फाड़कर फेंक दिया। आग से उसका सिर और हाथ दोनों झुलस गए। इसके बाद भतीजे को फोन कर इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाड़मेर पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर बुलाया।

मिस्त्री का काम करता है पीड़ित

पीड़ित मिस्त्री का काम करता है। कुछ समय पहले जगदीश नामक युवक उसके साथ प्लास्टर का काम करता था। पीड़ित का आरोप है कि जगदीश ने उसकी बेटी की फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर डाल दिया। वह फोटो के जरिए मेरी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। इस संबंध में उसे समझाया तो उसने जान से मारने की धमकी दी।

हिस्ट्रीशीटर है पीड़ित

पीड़ित के भतीजे ने बताया कि इस संबंध में हम कई बार उसके खिलाफ शिकायत करने थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है दलाराम बाड़मेर ग्रामीण थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। वहीं दोनों पक्षों में काफी समय से रंजिश चल रही थी।
यह भी पढ़ें

5 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला कांस्टेबल, बदमाशों ने फर्जी पुलिस बनकर किया था कांड

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / Barmer Crime: बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था बदमाश, समझाया तो लाठी से किया हमला, पेट्रोल डालकर जलाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.