बाड़मेर

सोशल मीडिया टाइटल में लिखा, भगवान दोनों भाइयों को साथ में रखना, एक साथ उठी अर्थियां

हर आंख नम थी और सभी को गम था। घर परिवार ही नहीं, नाते रिश्तेदार और ग्रामीण भी रो उठे। उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के सारणों का तला निवासी दो सगे भाइयों की एक साथ अर्थियां उठने पर गांव में करुण क्रंदन से हर तरफ मातम छा गया।

बाड़मेरJan 13, 2023 / 04:03 pm

Kamlesh Sharma

हर आंख नम थी और सभी को गम था। घर परिवार ही नहीं, नाते रिश्तेदार और ग्रामीण भी रो उठे। उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के सारणों का तला निवासी दो सगे भाइयों की एक साथ अर्थियां उठने पर गांव में करुण क्रंदन से हर तरफ मातम छा गया।

सिणधरी (बाड़मेर)। हर आंख नम थी और सभी को गम था। घर परिवार ही नहीं, नाते रिश्तेदार और ग्रामीण भी रो उठे। उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के सारणों का तला निवासी दो सगे भाइयों की एक साथ अर्थियां उठने पर गांव में करुण क्रंदन से हर तरफ मातम छा गया। पुलिस के अनुसार सारणों का तला निवासी सुमेरसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपुरोहित सूरत में मजदूरी करता था, उस दौरान वह बिल्डिंग की छत पर फोन पर बात करते-करते संतुलन बिगड़ने पर छत से नीचे गिर गया, जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव गुरुवार को घर पहुंचने ही वाला था। उससे थोड़ा पहले उसके बड़े भाई सोहनसिंह की टांके में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोहनसिंह की मौत पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। दोनों भाइयों के शव का गुरुवार को उनके गांव में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

बड़े को पढ़ाने को छोटा कर रहा था मजदूरी
जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों में बहुत प्रेम था। छोटे भाई सुमेरसिंह ने खुद के पढ़ाई में कमजोर होने से बड़े भाई सोहनसिंह को पढ़ने के लिए कहा। इसलिए छोटा भाई बड़े भाई की पढ़ाई के खर्च के लिए सूरत में मजदूरी करने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे भाई की छत से गिर कर मौत होने की सूचना मिलने पर बड़ा भाई सोहनसिंह सदमे था। इसी दौरान सोहनसिंह घर से 100 मीटर दूर टांके पर पानी लाने के लिए गया, जहां पैर फिसलने से उसकी टांके में गिरने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

सालाना दो करोड़ का ऑफर छोड़ा, गाय पाली, IIT ग्रेजुएट ने लिखी कामयाबी की नई इबारत

 

साथ जीने मरने का स्टेटस
सुमेरसिंह के बड़े भाई सोहन सिंह की सोशल मीडिया आईडी पर टाइटल में लिखा, छोटे भाई के साथ जीना और मरना आई लव यू-सो मच स्माइल ब्रदर, दोनों को साथ रखे, भगवान टाइटल रखा हुआ था। ग्रामीणों का कहना की दोनों में अटूट प्रेम होने से बड़ा भाई छोटे भाई की मौत का दुख सह नहीं पाया, इसके चलते उसकी टांके में गिरने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

चाचा-भतीजे की साथ उठी अर्थी, एक चिता पर अंत्येष्टि

परिवार की स्थिति कमजोर
सारणों का तला निवासी बाबूसिंह के 4 पुत्र हैं। वहीं दो पुत्रियां हैं, जिसमें से दो भाई व दो बहनों की शादी हो गई है। मृतक दोनों भाई अविवाहित थे, जिसमें छोटा भाई मजदूरी करता था, उससे बड़ा भाई जयपुर में रह कर पढ़ाई करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से छोटा भाई गुजरात में मजदूरी करता था।

Hindi News / Barmer / सोशल मीडिया टाइटल में लिखा, भगवान दोनों भाइयों को साथ में रखना, एक साथ उठी अर्थियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.