गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि मंगलवार शाम को गिड़ा जाजवा सड़क पर दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों में ही आग लग गई। दोनों बाइक चकनाचूर हो गई । बाइक सवार एक युवक जिंदा जल गया। दूसरे घायल युवक झुलसा हुआ व गंभीर था। इसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल महिला भूरीदेवी का उपचार प्रारंभ किया गया। मृतक श्रवण कुमार (25) पुत्र रामाराम भील निवासी जाजवा व स्वरूपाराम (35) पुत्र कानाराम सुथार निवासी लापुंदडा है। पुलिस ने दोनों शवों को गिड़ा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। स्वरूपाराम व उसकी पत्नी भूरीदेवी जाजवा में सामाजिक कार्यक्रम से आ रहे थे। जाजवा भूरीदेवी का पीहर है। रास्ते हादसा होने से स्वरूप की मौत हो गई।