बाड़मेर

आग से दो झोंपे एवं घरेलू सामान जला, दो घंटे बाद पाया काबू

चौहटन क्षेत्र के पन्नानियों का तला पंचायत के नरानियों का तला गांव की सरहद में शनिवार को एक रहवासी ढाणी में आग लगने से दो झोंपे, अनाज, बर्तन, बिस्तर, नगदी सहित समूचा सामान जलकर नष्ट हो गया।

बाड़मेरJun 08, 2024 / 11:57 pm

Dilip dave

दमकल पहुंचने से पहले लोगों ने बुझाई आग

चौहटन क्षेत्र के पन्नानियों का तला पंचायत के नरानियों का तला गांव की सरहद में शनिवार को एक रहवासी ढाणी में आग लगने से दो झोंपे, अनाज, बर्तन, बिस्तर, नगदी सहित समूचा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास से दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास किए।

पुलिस एवं दमकल को सूचना दी

वहीं प्रशासन, पुलिस एवं दमकल को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कानाराम पुत्र भोजाराम जाट की रहवासी ढाणी में अचानक आग लग गई। जब तक दमकल पहुंची तब तक दो झोंपे जलकर नष्ट हो गए तथा ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस एवं पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का मुआयना किया तथा रिपोर्ट तैयार की।

Hindi News / Barmer / आग से दो झोंपे एवं घरेलू सामान जला, दो घंटे बाद पाया काबू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.