बाड़मेर

कोरोना योद्धाओं को तुलसी का पौधा भेंट किया

कोरोना योद्धा व मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बाड़मेरAug 18, 2021 / 12:39 am

Dilip dave

कोरोना योद्धाओं को तुलसी का पौधा भेंट किया

बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत कोरोना योद्धा व मेधावी विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
वीरांगना रैना चौधरी, विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर शर्मा, योग गुरु खेमाराम आर्य, जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश, सरपंच भूरी देवी, समाजसेवी प्रहलाद बांगड़वा, वीडीओ शशि सिंह, पटवारी लक्ष्मी मीणा की उपस्तिथि में आयोजित किया गया।
जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को तुलसी का पोधा भेंट कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलवाया गया।

भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि कोरोना लहर में जड़ी बूटियों ने कोरोना से लडऩे में हमे इम्युनिटी प्रदान की। सभी को अपने घर पर तुलसी , गिलोय आदि के पौधे लगाने चाहिए।
योग गुरु खेमा राम ने तुलसी का महत्व बताते हुए प्रतिदिन नियमित योग करने की बाद कहीं।

अक्षय दान , करणी दान , सेसकरण दान , समाजसेवी प्रहलाद बांगड़वा, आलाराम , अमृत सेन , नेमाराम ,दिलीप सिंह, मनोहर सिंह , गिरधर दान , गोविंद सिंह, आंबाराम, सुरेश बाना , देव सेन ,राजू चारण, महेश बांगड़वा , कुमेर दान , धनवंती , विदिशा , सहित कई ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Hindi News / Barmer / कोरोना योद्धाओं को तुलसी का पौधा भेंट किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.