बाड़मेर

सुरपुरा में ट्यूबवैल खराब, दस साल से नहीं ले रहे सुध, लोग प्यासे

– जलदाय विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों को लगा चुका गुहार, नही दिया जा रहा ध्यान

बाड़मेरJul 13, 2021 / 12:27 am

Dilip dave

सुरपुरा में ट्यूबवैल खराब, दस साल से नहीं ले रहे सुध, लोग प्यासे

बाड़मेर.चौहटन क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोनरा के राजस्व ग्राम सुरपुरा में पिछले 10 साल से एक ट्यूबवैल बंद है। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग की ओर से बनाए ट्यूबवैल के बंद होने के बाद बीसियों बार ग्रामीण विभाग के आला अधिकारियों को बता चुके हैं तो विधायक से भी गुहार कर चुके हैं, बावजूद इसके ट्यूबवैल का दुरुस्त नहीं किया गया है।
वहीं, दूसरा ट्यूबवैल ग्राम पंचायत मुख्यालय कोनरा पर है जो पिछले 1 साल से बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि जिला कलक्टर व विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान अवगत करवाया तो आश्वासन मिला कि जल्द ही ट्यूबवैल सही होगा, लेकिन अभी तक जस की तस स्थिति है।
ग्रामीणों ने बताया कि 40 डिग्री तापमान में पानी की कमी के चलते ग्रामीण परेशान है तो पशुधन इधर-उधर भटक रहा है। ग्रामीणों के अनुसार 600 रुपए देकर पानी की टंकी डलवानी पड़ती है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुरपुरा में 2500 की जनसंख्या निवास करती जिनको दस साल पेयजल संकट सहना पड़ रहा है।

ग्रामीण रहमान खान समेजा ने बताया कि जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो ग्रामीण धरना देंगे।

Hindi News / Barmer / सुरपुरा में ट्यूबवैल खराब, दस साल से नहीं ले रहे सुध, लोग प्यासे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.