बाड़मेर

पटाखे लगा ट्रेन रोकी, हादसा टला

रेल पटरी में क्रेक बड़ा हादसा टल गया

बाड़मेरJul 18, 2021 / 12:24 am

Dilip dave

पटाखे लगा ट्रेन रोकी, हादसा टला

समदड़ी. रेल पटरी में क्रेक आने के बाद रेलवे कीमैन की सूझबूझ से शनिवार की बड़ा हादसा टल गया।
इस दौरान करीब आधे घण्टे तक गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी रही।

हुआ यंू की समदड़ी जंक्शन से अजीत की तरफ स्टेशन से करीब आठ सौ मीटर दूर रेल पटरी में करीब 6 इंच का क्रेक आ गया।
इससे पटरी का कुछ भाग टूटकर अलग हो गया।

सुबह करीब साढ़े 6 बजे पटरी के पास से गुजर रहे एक दूधवाले की नजर पटरी क्रेकपर पड़ी। इसी बीच ड्यूटी कर रहा कीमैन बाबूलाल भी यहां पहुंच गया। पटरी पर क्रेक देखते ही उसने बिना कोई समय गवाए क्रेक वाले स्थान से कुछ दूरी पर पटरी पर रेल रोकने के लिए काम आने वाले पटाखे लगा दिए।
इसी दौरान जोधपुर की तरफ से गुवाहाटी एक्सप्रेस आ रही थी। जैसे ही ट्रेन पटाखे के ऊपर से निकली धमाके की आवाज सुनते ही रेल चालक ने क्रेक से पूर्व ही रेल रोक दी।
इसके बाद रेलवे के अधिकारी मैकेनिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद पटरी को दुरुस्त किया गया इसके बाद रेल को बाड़मेर के लिए रवाना किया गया ।

Hindi News / Barmer / पटाखे लगा ट्रेन रोकी, हादसा टला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.