यातायात व्यवस्था रामभरोसेबाड़मेर शहर में भीतरी बाजार ही नहीं सभी जगह अस्त-व्यस्त यातायात का आलाम है। यातायात पुलिस के सामने वाहन चालक नियमों को तोड़ते हुए निकलते है और जवान देखतेे रहते हैं। पुलिस एक दिन चालान काटने के लिए सड़कों पर उतरती है और फिर कई महीनों तक दिखती ही नहीं है। ऐसे में वाहन चालकों की शहर में मौज है। गलत साइड आवाजाही तो यहां हर कहीं दिख जाएगी।