बाड़मेर

Viral Video: घूंघट ओढ़े सरपंच ने फर्राटेदार इंग्लिश में दिया भाषण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Today Top Trending Video: कलक्टर सरपंच के राजस्थानी वेशभूषा और घूंघट के साथ फर्राटेदार इंग्लिश में हुए इस स्वागत भाषण पर खुद को रोक नहीं पाई और तालियां बजाकर कर स्वागत स्वीकार किया।
खबर के अंत में देखें वीडियो:-

बाड़मेरOct 25, 2024 / 08:46 am

Akshita Deora

Social Media Viral Video: बाड़मेर की कलक्टर टीना डाबी की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला सरपंच का पारंपरिक वेशभूषा के साथ घूंघट में फर्राटेदार इंग्लिश में दिया स्वागत भाषण इन दिनों सोशल मीडिया पर वाहवाही बंटोर रहा है।
दरअसल, बाड़मेर पंचायत समिति के जालीपा गांव में राजस्थान जल महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में सरपंच सोनू कंवर ने कलक्टर टीना डाबी और प्रधान जेठी देवी का स्वागत अंग्रेजी भाषा किया। कलक्टर सरपंच के राजस्थानी वेशभूषा और घूंघट के साथ फर्राटेदार इंग्लिश में हुए इस स्वागत भाषण पर खुद को रोक नहीं पाई और तालियां बजाकर कर स्वागत स्वीकार किया। सोनू कंवर ने कहा कि मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। सबसे पहले में हमारी कलक्टर टीना मेडम और प्रधान जेठी देवी का स्वागत करती हूं। स्वागत के बाद उन्होंने पानी के महत्व पर बात करते हुए कहा कि जीवन के लिए स्वच्छ पेयजल जरूरी है। इसलिए ये सबसे जरूरी है कि पानी को बर्बाद न कोय जाए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप, जिसने देखा वही रह गया ‘हक्का-बक्का’

देखें वीडियो:-

Hindi News / Barmer / Viral Video: घूंघट ओढ़े सरपंच ने फर्राटेदार इंग्लिश में दिया भाषण, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.