लड़की ने आगे स्पष्ट किया अपना नाम
इस पूरे वाकये के दौरान अधिकारी मुस्कुराते रहे। हालांकि बाद में लड़की ने आगे स्पष्ट किया कि “टीना” उसका पहला नाम है और “डाबी” उसका गोत्र है। इसलिए, उसका पूरा नाम टीना डाबी है। गौरतलब है कि राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाड़मेर में अमृता हाट मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला 1 जनवरी से 5 जनवरी तक चलेगा। मेले में विभिन्न जिलों की महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम से जुड़ा एक मजेदार वाकया हुआ, जिसने अधिकारियों को हंसने पर मजबूर कर दिया।