scriptटीका दस्तूरी के एक लाख रुपए लौटा दिया दहेज बंद करने का संदेश | Tika Dasturi's message of stopping dowry returned one lakh rupees | Patrika News
बाड़मेर

टीका दस्तूरी के एक लाख रुपए लौटा दिया दहेज बंद करने का संदेश

– एक रुपया रख कहा- दहेज लेना व देना गलत

बाड़मेरJul 19, 2021 / 11:22 pm

Dilip dave

टीका दस्तूरी के एक लाख रुपए लौटा दिया दहेज बंद करने का संदेश

टीका दस्तूरी के एक लाख रुपए लौटा दिया दहेज बंद करने का संदेश

बाड़मेर. शहर के दानजी की होदी बिदासर निवासी वीरमसिंह ने अपने पोते की सगाई पर टीका दस्तूरी के रूप में मिले एक लाख रुपए लौटा दहेज बंद करने का समाज को संदेश दिया।

वीरमसिंह के पौत्र किशनसिंह की एक दिन पूर्व सगाई हुई है। किशनसिंह के ससुराल हेमावास फागलिया से ससुर पूरसिंह व अन्य सगाई करने आए तो टीका दस्तूरी के तौर पर एक लाख रुपए दिए।
किशनसिंह के पिता अमरसिंह व दादा वीरमसिंह ने एक लाख रुपए लौटाते हुए मात्र एक रुपया रखा और कहा कि दहेज लेन-देन गलत है।

अमरसिंह ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र किशनङ्क्षसह वर्तमान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है, वे व्यापारी है।
उनको दहेज नहीं चाहिए। शिक्षक रावतसिंह महेचा ने बताया कि समाज में दहेज प्रथा व टीका दस्तूरी बंद करने के लिए हर किसी को एेसी पहल करनी होगी।

किशनसिंह के पिता अमरसिंह व दादा वीरमसिंह ने एक लाख रुपए लौटाते हुए मात्र एक रुपया रखा हर किसी को एेसी पहल करनी होगी।

Hindi News / Barmer / टीका दस्तूरी के एक लाख रुपए लौटा दिया दहेज बंद करने का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो