scriptतीन अज्ञात नकाबपोशों ने बैंक के ताले तोड़ 25 हजार 4०8 के सिक्के चुराए | Three unknown masked men broke the locks of the bank and stole 25 thou | Patrika News
बाड़मेर

तीन अज्ञात नकाबपोशों ने बैंक के ताले तोड़ 25 हजार 4०8 के सिक्के चुराए

भूका भगतसिंह ग्राम पंचायत में लॉकर तोडऩे का प्रयास

बाड़मेरJul 26, 2021 / 12:25 am

Dilip dave

तीन अज्ञात नकाबपोशों ने बैंक के ताले तोड़ 25 हजार 4०8 के सिक्के चुराए

तीन अज्ञात नकाबपोशों ने बैंक के ताले तोड़ 25 हजार 4०8 के सिक्के चुराए


सिणधरी . सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र के भूका भगतसिंह ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में शनिवार देर रात तीन अज्ञात नकाबपोश चोरों ने बैंक का मुख्य द्वार तोड़ अंदर प्रवेश कर एटीएम तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
वहीं बैंक में अन्य लॉकर तोडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन विफल रहे। रविवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शाखा में तोड़े गए एटीएम सहित शाखा का मौका मुआयना किया।
सिणधरी थाना पुलिस के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा में कार्यरत कैशियर भरतसिंह पुत्र छोटेलाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि स्थानीय शाखा में शनिवार देर शाम तीन अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति मुंह ढके व हाथों में दस्ताने पहने हुए थे।
चोरी सीसीटीवी में कैद हो गई। तीन नकाबपोश चोर हाथ में जुराब पहने हुए सरियों से एटीएम तोड़ रहे हैं। चोरों ने सीसीटीवी भी तोड़ दिया। चोर बक्से में रुखे सिक्के चुरा कर ले गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की।

Hindi News / Barmer / तीन अज्ञात नकाबपोशों ने बैंक के ताले तोड़ 25 हजार 4०8 के सिक्के चुराए

ट्रेंडिंग वीडियो