चालक शराब के नशे में धुत था ( Barmer Crime News ) सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस ( Barmer Police ) मौके पर पहुंची। डंपर चालक शराब के नशे में धुत था। गुड़ामालानी थाना उप निरीक्षक तेजुसिंह ने बताया कि गुड़ामालानी-धोरीमन्ना मार्ग से स्कूली की छुट्टी होने पर पैदल अपने घर लौट रहे स्कूली छात्रों को डाबल गांव के पास डंपर ने चपेट में लिया। हादसे में छात्रा पारसा (14) पुत्री प्रभुराम, पूरो (12) पुत्री सांवलाराम निवासी मोटी ढाणी, डाबल की मौके पर मौत हो गई। वहीं छात्र गोरखाराम पुत्र बांकाराम, उदाराम पुत्र लाखाराम, पंखी(14) व छगनी (12) पुत्री माधाराम घायल हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रैफर किया। गंभीर घायल गोरखाराम ने उपचार के दौरान गुजरात के अस्पताल में दम तोड़ दिया। चालक जगदीश पुत्र रामाराम निवासी आमलसरिया को गिरफ्तार कर डंपर जब्त किया गया है।
घटना को लेकर आक्रोश ( Accident In Barmer ) हादसे के बाद डिप्टी देवाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया।
घर के पास हादसा
रामावि विश्रोईयों की ढाणी सरकारी स्कूल से छुट्टी होने पर विद्यार्थी सड़क मार्ग से हंसते-खेलते घर की तरफ जा रहे थे। स्कूल से 2 किमी सफर तय कर लिया था, कुछ ही दूरी पर ढाणियां थी। इससे पहले तेजगति व लापरवाही पूर्वक दौड़ रहे डंपर ने चपेट में ले लिया। तीनों मृतक छात्र-छात्राएं 8 व 6 वीं कक्षा में अध्ययनरत थे।