बाड़मेर

हंसते-खेलते घर लौट रहे थे स्कूली बच्चे, नशे में धुत डम्पर चालक ने कुचला, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रहे छात्रों को गुड़ामालानी-धोरीमन्ना सड़क मार्ग पर बुधवार शाम को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में दो मासूम छात्राओं व एक छात्र की मौत ( Student Killed In Road Accient ) हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। ( Barmer Crime News )

बाड़मेरFeb 12, 2020 / 11:32 pm

abdul bari

Three Student Killed In road Accident In Barmer : 3 Children Killed

बाड़मेर.
बाड़मेर में बुधवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रहे छात्रों को गुड़ामालानी-धोरीमन्ना सड़क मार्ग पर बुधवार शाम को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में दो मासूम छात्राओं व एक छात्र की मौत ( Student Killed In Road Accient ) हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गए।
चालक शराब के नशे में धुत था ( Barmer Crime News )

सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस ( Barmer Police ) मौके पर पहुंची। डंपर चालक शराब के नशे में धुत था। गुड़ामालानी थाना उप निरीक्षक तेजुसिंह ने बताया कि गुड़ामालानी-धोरीमन्ना मार्ग से स्कूली की छुट्टी होने पर पैदल अपने घर लौट रहे स्कूली छात्रों को डाबल गांव के पास डंपर ने चपेट में लिया। हादसे में छात्रा पारसा (14) पुत्री प्रभुराम, पूरो (12) पुत्री सांवलाराम निवासी मोटी ढाणी, डाबल की मौके पर मौत हो गई। वहीं छात्र गोरखाराम पुत्र बांकाराम, उदाराम पुत्र लाखाराम, पंखी(14) व छगनी (12) पुत्री माधाराम घायल हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रैफर किया। गंभीर घायल गोरखाराम ने उपचार के दौरान गुजरात के अस्पताल में दम तोड़ दिया। चालक जगदीश पुत्र रामाराम निवासी आमलसरिया को गिरफ्तार कर डंपर जब्त किया गया है।

घटना को लेकर आक्रोश ( Accident In Barmer )

हादसे के बाद डिप्टी देवाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया।


घर के पास हादसा
रामावि विश्रोईयों की ढाणी सरकारी स्कूल से छुट्टी होने पर विद्यार्थी सड़क मार्ग से हंसते-खेलते घर की तरफ जा रहे थे। स्कूल से 2 किमी सफर तय कर लिया था, कुछ ही दूरी पर ढाणियां थी। इससे पहले तेजगति व लापरवाही पूर्वक दौड़ रहे डंपर ने चपेट में ले लिया। तीनों मृतक छात्र-छात्राएं 8 व 6 वीं कक्षा में अध्ययनरत थे।
यह भी पढ़ें…


शर्मनाक! ससुर ने खेत पर ले जाकर किया बहु से बलात्कार, पति को आपबीती सुनाई तो गरम चिमटे से दागा


हादसे में सड़क पर गिरी महिला, पैरों के ऊपर से गुजरा ट्रेलर, हुई दर्दनाक मौत

साइकिल सवार दर्जी को पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Hindi News / Barmer / हंसते-खेलते घर लौट रहे थे स्कूली बच्चे, नशे में धुत डम्पर चालक ने कुचला, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.