scriptबंजर भूमि व चरागाह विकास संंबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न | Three days training related to barren land and pasture development com | Patrika News
बाड़मेर

बंजर भूमि व चरागाह विकास संंबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

समिति गठन को लेकर दी जानकारी

बाड़मेरAug 15, 2021 / 12:20 am

Dilip dave

बंजर भूमि व चरागाह विकास संंबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बंजर भूमि व चरागाह विकास संंबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बाड़मेर. जिला परिषद सभागार बाड़मेर में शामलात की पुनस्र्थापना के लिए जिला परिषद बाड़मेर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल, राजस्थान सरकार और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्यूरिटी के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का क्रियान्वयन राज्य के 8 जिले बाड़मेर, जोधपुर, जैसललमेर, बीकानेर ,कोटा, बारां,झालावाड़ एवं बून्दी में किया जा रहा है। जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं तीन चरणों मे प्रशिक्षको का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उमेश पालीवाल ने बताया कि राजस्व ग्राम में चरागाह विकास समिति का गठन राजस्थान पंचायती राज एक्ट के तहत किया जाना है।
राजस्थान सरकार के आदेश की पालना मे बंजर भूमि एवं चरागाह विकास समिति का गठन जिला, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत किया गया है। उन्होंने कमेटी के कार्यो को विस्तार से बताया। गिरधारीलाल वर्मा ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जिसस चरागाह नापने एवं नरेगा कार्य योजना बनाने में सहयोग मिल सकता है।
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू के सानिध्य में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायकअभियंता,राजीविका के खण्ड स्तर के स्टाफ, स्वयंसेवी संस्थान, एफईएस से कैलाशशर्मा, दिनेश कुमार, हाकम सिंह राठौड़, अश्विनी व्यास उपस्थित रहे।

Hindi News / Barmer / बंजर भूमि व चरागाह विकास संंबंधी तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

ट्रेंडिंग वीडियो