यूं दिया वारदात को अंजाम
युसूफ खां शराबी प्रवृत्ति होने के चलते पत्नी जरीना झगड़ता था। बरकत व जरीना की नजदीकियां बढ़ती गई। जरीना के पति युसूफ को जरीना व बरकत के प्रेम प्रसंग का पता चला तो युसूफ ने बरकत खां को घर से निकाल दिया। जरीना के घर खर्च के लिए बरकत रुपए भी भेजता था। जरीना की उसके दूर के रिश्तेदार अलाउद्दीन से भी अवैध संबंध हो गए। करीब एक माह से युसुफ की पत्नी जरीना व उसके प्रेमी बरकत व अलाउद्दीन ने युसूफ को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। रविवार को अलाउद्दीन को युसूफ के घर होने की जानकारी होने पर वह जयपुर से बालोतरा पहुंचा तथा युसूफ को घर से शराब पार्टी के बहाने ले जाकर शराब पिलाई तथा शराब का नशा चढऩे पर खाली भूखंड में ले जा पत्थरों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद भी अलाउद्दीन को उसके जिंदा होने के शक पर उसने युसूफ का गला मरोड़ दिया। लोगों को शव दिखे नहीं, इसके लिए शव को घसीट कर चारदीवारी के सहारे डाल दिया।
युसूफ खां शराबी प्रवृत्ति होने के चलते पत्नी जरीना झगड़ता था। बरकत व जरीना की नजदीकियां बढ़ती गई। जरीना के पति युसूफ को जरीना व बरकत के प्रेम प्रसंग का पता चला तो युसूफ ने बरकत खां को घर से निकाल दिया। जरीना के घर खर्च के लिए बरकत रुपए भी भेजता था। जरीना की उसके दूर के रिश्तेदार अलाउद्दीन से भी अवैध संबंध हो गए। करीब एक माह से युसुफ की पत्नी जरीना व उसके प्रेमी बरकत व अलाउद्दीन ने युसूफ को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। रविवार को अलाउद्दीन को युसूफ के घर होने की जानकारी होने पर वह जयपुर से बालोतरा पहुंचा तथा युसूफ को घर से शराब पार्टी के बहाने ले जाकर शराब पिलाई तथा शराब का नशा चढऩे पर खाली भूखंड में ले जा पत्थरों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद भी अलाउद्दीन को उसके जिंदा होने के शक पर उसने युसूफ का गला मरोड़ दिया। लोगों को शव दिखे नहीं, इसके लिए शव को घसीट कर चारदीवारी के सहारे डाल दिया।
पहले पति की दुर्घटना में मौत तो दूसरे को मरवाया
मूलत: जालौर के भीनमाल निवासी जरीना बानो की युसुफ के साथ १६ साल पहले निकाह हुआ था। इसके एक ८ व दूसरा ६ साल के दो पुत्र है। जरीना के पहले पति की सडक़ दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। उसके बाद जरीना का दूसरा निकाह बालोतरा निवासी युसुफ खां के साथ हुआ था।
मूलत: जालौर के भीनमाल निवासी जरीना बानो की युसुफ के साथ १६ साल पहले निकाह हुआ था। इसके एक ८ व दूसरा ६ साल के दो पुत्र है। जरीना के पहले पति की सडक़ दुर्घटना में मौत हो चुकी थी। उसके बाद जरीना का दूसरा निकाह बालोतरा निवासी युसुफ खां के साथ हुआ था।
हत्या की बात पर युसुफ की पत्नी जरीना व बरकत को विश्वास नहीं होने पर सोमवार सुबह अलाउद्दीन ने बरकत को मूंगड़ा सर्किल के निकट नर्सिंग कॉलेज के पास ले जाकर युसूफ खां का शव दिखाया तथा फिर वहां से दोनों फरार हो गए।