समदड़ी पत्रिका. पीपाजी जयंती पीपाजी महाराज मंदिर धाम समदड़ी स्टेशन पर धूमधाम के साथ मनाई गई ।इस मौके मंदिर परिसर की सजावट के साथ ही सुबह भगवान की पावन आरती की गई । पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई । ढोल ढमाकों, भजन कीर्तन व जयकारों के साथ विभिन्न देवताओं की झांकियां स्टेशन से रवाना होकर मुख्य सडक़ मार्ग से गांव पहुंचीं। मुख्य बाजार होते हुए बगीची से वापस मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा का विसर्जन हुआ ।
जयंती महोत्सव में आसपास के गांवों सहित जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर व गुजरात से भी पीपा क्षत्रिय समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । मंदिर में पूजन दर्शन लाभ लिया । दोपहर बाद प्रसादी का आयोजन किया गया । वहीं मंदिर में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।