बाड़मेर

बीच रास्ते हांफा इंजन, एक घंटे रुकी ट्रेन

इंजन में तकनीकी खराबी से एक घंटे की देरी

बाड़मेरAug 07, 2021 / 11:29 pm

Dilip dave

बीच रास्ते हांफा इंजन, एक घंटे रुकी ट्रेन


गडरारोड ञ्च पत्रिका . बाड़मेर-मुनाबाव साधारण रेल सवारी गाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण एक घंटा विलंब से चली। प्रतिदिन चलने वाली साधारण रेलगाड़ी शनिवार सुबह बाड़मेर से रवाना होकर मुनाबाव पहुंचने के बाद अपने निर्धारित समय 10 बजे रवाना हुई।
इस बीच रेल इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण लीलमा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। जहां से बाड़मेर सूचना देकर दूसरा रेल इंजन मंगवाया गया। इस दौरान ड्राइवर की ओर से कुछ मरम्मत के बाद धीमी गति से रवाना कर भाचभर रेलवे स्टेशन तक लाया गया।
यहां पर बाड़मेर से मंगवाए दूसरे इंजन से रेल जोडक़र रवाना किया गया। इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण एक घंटा विलंब से चली।

गौरतलब है कि वापसी में यह रेल मुनाबाव से बाड़मेर होते हुए जोधपुर जाती है। शनिवार को एक घंटे देरी से बाड़मेर रेलवे स्टेशन पंहुची। जहां से इसे जोधपुर के लिए रवाना किया गया।

Hindi News / Barmer / बीच रास्ते हांफा इंजन, एक घंटे रुकी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.