शिक्षकों को मिली संगठन में जिम्मेदारी, अब होगी कार्यों पर चर्चा
राजस्थान प्राथमिक एव माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित
शिक्षकों को मिली संगठन में जिम्मेदारी, अब होगी कार्यों पर चर्चा
बाड़मेर. राजस्थान प्राथमिक एव माध्यमिक शिक्षक संघ बाड़मेर की जिला कार्यकारिणी की घोषणा जिलाध्यक्ष घमण्डाराम कड़वासरा ने की। कड़वासरा ने बताया कि संरक्षक मण्डल राधेश्याम रामावत, कृष्णसिंह राणीगांव, डॉ.लक्ष्मीनारायण जोशी, डॉ. मांगीलाल चौधरी व रामाराम बामणिया, सभाध्यक्ष हरिराम चौधरी, उप सभाध्यक्ष अशोक मांजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वरसिह गंगासरा, राजेन्द्र सऊ, चिमनाराम आसू, लाभूराम बेनीवाल, उपाध्यक्ष रामलाल कड़वासरा, ओम बलवा, कादर खान समेजा, जसवन्त सोनी, संयुक्त मंत्री रामनारायण विश्नोई, संगठन मंत्री कमल शर्मा राही, सह संगठन मंत्री शकुर खान, कार्यालय मंत्री धर्मवीर धारीवाल, महिला मंत्री शैलेजा शर्मा, गीता खत्री, जिला प्रवक्ता मूलाराम माचरा, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि दमाराम पोटलिया, उच्च प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि संदीप शर्मा, प्रबोधक प्रतिनिधि सुजाराम राईका, शिक्षाकर्मी प्रतिनिधि ताराराम, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि बंशीलाल विश्नोई, कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र जोशी, जितेन्द्र्र बागड़ा, अशोक गौड़, खेताराम सोनी, राकेश जैन, खेमराज चौधरी, अरूण सांचीहर को मनोनीत किया।
कड़वासरा ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों की शीघ्र बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा व भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
Hindi News / Barmer / शिक्षकों को मिली संगठन में जिम्मेदारी, अब होगी कार्यों पर चर्चा