बाड़मेर

सुथार को डॉक्टरेट की उपाधि

महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रवाद विचारों का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर शोध के लिए डॉक्टरेट की उपाधि

बाड़मेरJul 19, 2021 / 11:40 pm

Dilip dave

सुथार को डॉक्टरेट की उपाधि

बाड़मेर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर ने गोविन्द सुथार को महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रवाद विचारों का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर शोध के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की।
सुथार ने यह शोध जोधपुर के राजकीय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सी.आर. सुथार के निर्देशन में किया।

सुथार ने गांधी एवं पटेल के दर्शन एवं कार्य, दोनों की राष्ट्रीय आन्दोलन एवं राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान तथा राष्ट्रवाद सम्बधी विचारों का तुलनात्मक अध्ययन किया है।
इससे पूर्व सुथार ने तीन बार राजनीति विज्ञान में नेट उत्तीर्ण कर चुके हैं। इनके पिता डॉ. हुकमाराम सुथार एम.बी.सी. राजकीय कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष है।
विश्वकर्मा छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बाड़मेर. जांगिड पंचायत बाड़मेर की ओर से स्थानीय दानजी की होदी में सोमवार को श्री विश्वकर्मा शिक्षण एवं शोध संस्थान का गठन किया गया।

उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी छात्रावास में रह कर अध्ययन कर सकेंगे। छात्रावास के संचालन के लिए गठित कमेटी में मोतीलाल ओढ़ाणा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नरसिंहप्रसाद ओढ़ाणा को उपाध्यक्ष, जगदीशचन्द सलूण को सचिव एवं चुतराराम मांडण को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष मोतीलाल ओढ़ाणा ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित छात्र एवं प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के लिए समाज के विद्यार्थी नवनिर्मित छात्रावास में प्रवेश के लिए 25 जुलाई से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Barmer / सुथार को डॉक्टरेट की उपाधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.