हुआ यूं कि वे राजधानी से बाड़मेर एक दिन के दौरे पर महिलाओं से संबंधित 12 लंबित प्रकरणों पर चर्चा करने गईं। जहां काफी संख्या में महिलाएं पहुंची। लेकिन जो सबसे ज्यादा जिम्मेदार थे, वो ही मिलने नहीं आए। काफी देर बाद तक जिला कलक्टर व एसपी नहीं दिखे। इस पर उन्होंने पूछा— कहां हैं? बिना संबंधित अधिकारी कैसे ये बैठक होगी।’
बता दें कि सुमन शर्मा वुमन सिक्युरिटी के लिए एक हाईटेक एप लॉन्च ‘Raj Mahila Suraksha’ किए जाने की घोषणा की थी। उनके मुताबिक, आयोग के इस एप को कोई भी महिला डाउनलोड कर संकट से बच पाएगी। क्योंकि जीपीएस के जरिये यह एप पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा। इसके लिए महिला को अपना मोबाइल तीन-चार बार हिलाना पड़ेगा या फिर मोबाइल जेब में है तो उसे तीन-चार बार मारना होगा। इतने में यह एप काम करना शुरू कर देगा और पुलिस को जीपीएस की मदद से महिला की लोकेशन और स्थिति का तुरंत पता लग जाएगा। हालांकि, ये एप कब आया ज्यादातर महिलाओं को पता नहीं चला।
1999 में बना राज्य महिला आयोग
23 अप्रैल 1999 को, राज्य सरकार ने राजस्थान विधानसभा में महिला अधिनियम (1999) के तहत राजस्थान राज्य आयोग की शुरुआत की। जिसके तहत 15 मई 1999 को महिलाओं के लिए RSCW अस्तित्व में आया। वर्तमान में सुमन ही इसकी अध्यक्ष हैं। उनकी क्वालिफिकेशन बीए व कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा है। पर आप raj.rajyamahilaaaayog@gmail.com महिला सुरक्षा से जुड़ी अपनी शिकायतें सीधे कर सकते हैं।
23 अप्रैल 1999 को, राज्य सरकार ने राजस्थान विधानसभा में महिला अधिनियम (1999) के तहत राजस्थान राज्य आयोग की शुरुआत की। जिसके तहत 15 मई 1999 को महिलाओं के लिए RSCW अस्तित्व में आया। वर्तमान में सुमन ही इसकी अध्यक्ष हैं। उनकी क्वालिफिकेशन बीए व कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा है। पर आप raj.rajyamahilaaaayog@gmail.com महिला सुरक्षा से जुड़ी अपनी शिकायतें सीधे कर सकते हैं।
सेल्फी प्रकरण से हुईं ट्रोल
सुमन सेल्फी की क्रेजी हैं. हालांकि कुछ माह पहले उनकी एक सेल्फी पर लोगों ने बुरा—भला भी कहा। इस विवाद पर कुछ दिन बाद उन्होंने जोधपुर में पत्रकारों से कहा कि सेल्फी प्रकरण को अब बंद करें, इस प्रकरण से मेरी छवि खराब हुई है।”
सुमन सेल्फी की क्रेजी हैं. हालांकि कुछ माह पहले उनकी एक सेल्फी पर लोगों ने बुरा—भला भी कहा। इस विवाद पर कुछ दिन बाद उन्होंने जोधपुर में पत्रकारों से कहा कि सेल्फी प्रकरण को अब बंद करें, इस प्रकरण से मेरी छवि खराब हुई है।”
उन्होंने मीडिया के सामने हाथ भी जोड़े। दरअसल, सोशल मीडिया पर इनकी जो तस्वीर वायरल हुई, वह रेप पीडि़ता का हालचाल जानने के वक्त की है, जब वे सौम्या गुर्जर के साथ सेल्फी में कैप्चर हुईं।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज…