बाड़मेर

एग्जाम देने के लिए हाईवे के किनारे पैदल जा रहा था छात्र, पीछे से आ गई ‘मौत’, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Rajasthan Road Accident: गंभीर घायल छात्र को एबुलेंस की मदद से चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। छात्र ने बीच रास्ते ने दम तोड़ दिया।

बाड़मेरJul 01, 2024 / 01:27 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Road Accident: जसोल के मेगा हाइवे पर प्री डीएलएड परीक्षा देने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक छात्र को ट्रक ने कुचल दिया। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बीच रास्ते में छात्र ने दम तोड़ दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की तलाश शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जसोल थानाधिकारी चन्द्रसिंह ने बताया कि मेगा हाइवे पर सेड़वा थानान्तर्गत अबावा गांव निवासी नरपतराम (18) पुत्र ठाकराराम देवासी परीक्षा देने के लिए देवनगर स्थित भगवान महावीर महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर हाइवे के किनारे पैदल जा रहा था। इस दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने नरपतराम को कुचल दिया। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर भाग गया। गंभीर घायल छात्र को एबुलेंस की मदद से चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। छात्र ने बीच रास्ते ने दम तोड़ दिया। मृतक के ताऊ मसराराम की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश के लिए हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

नकल पर कड़ी नजर बाद भी बैठ गए डमी

वहीं जिले में प्री डीएलएड परीक्षा के दौरान चार डमी परीक्षार्थियों को पुलिस ने दस्तयाब किया है। पुलिस थाना चौहटन में मां वाकल महाविद्यालय चौहटन में वास्तविक परीक्षार्थी नरसिंगाराम पुत्र दूदाराम जाति मेघवाल निवासी नया कुआं मंगले की बेरी की जगह परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी ओमप्रकाश पुत्र अनाराम जाति जाट निवासी डूंगरी जिला सांचौर को दस्तयाब किया। पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर ने सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल बाड़मेर में वास्तविक परीक्षार्थी दिनेश कुमार पुत्र गिरधारीराम जाति जाट निवासी बाटादे गुडामालानी की जगह परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी मोतीलाल पुत्र रेखाराम जाति जाट निवासी गिड़ा बाखासर को पकड़ा। पुलिस थाना सदर बाड़मेर ने सेन्ट पॉल स्कूल बाड़मेर में सोहनलाल पुत्र पनाराम जाट निवासी लूगीनाडी धोरीमन्ना की जगह परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी गणपतलाल पुत्र दुर्गाराम जाट निवासी बाछडाउ धोरीमन्ना तथा पुलिस थाना रीको बाड़मेर ने दमाराम आईटीआई कॉलेज बाड़मेर में सरिता पुत्री मोहनलाल विश्नोई निवासी कालूबेरी धनाउ की जगह परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी सीमा पुत्र मोहनराम बिश्नोई निवासी कालूबेरी धनाउ को दस्तयाब किया गया।
वहीं, पुलिस थाना रीको को मदर टरेसा पब्लिक स्कूल रामनगर बाड़मेर में रिडमल राम पुत्र लिखमाराम बिश्नोई निवासी बलियारों की ढाणी आलेटी धोरीमन्ना की जगह परीक्षा दे रहे डमी परीक्षार्थी के बारे में जानकारी देरी से मिलने से वह परीक्षा केन्द्र से चला गया। इस सबन्ध में प्रकरण दर्ज कर डमी परीक्षार्थी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Barmer News: गलत मैसेज करने पर भाई ने की भाई की बेरहमी से हत्या, 70 किमी दूर कुएं में फेंका शव

Hindi News / Barmer / एग्जाम देने के लिए हाईवे के किनारे पैदल जा रहा था छात्र, पीछे से आ गई ‘मौत’, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.