scriptSPORTS..7700 टीमें लेंगी हिस्सा, खेलेंगे 97 हजार खिलाड़ी, 4 दिन चलेंगे खेल | sports event | Patrika News
बाड़मेर

SPORTS..7700 टीमें लेंगी हिस्सा, खेलेंगे 97 हजार खिलाड़ी, 4 दिन चलेंगे खेल

-राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन सोमवार को -बायतु में जिला स्तरीय कार्यक्रम में होगा शुभारंभ

बाड़मेरAug 28, 2022 / 08:39 pm

Mahendra Trivedi

7700 टीमें लेंगी हिस्सा, खेलेंगे 97 हजार खिलाड़ी, 4 दिन चलेंगे खेल

7700 टीमें लेंगी हिस्सा, खेलेंगे 97 हजार खिलाड़ी, 4 दिन चलेंगे खेल

बाड़मेर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलों का आगाज होगा। खेल महोत्सव में जिले में 7700 टीमों के कुल 97000 खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रथम चरण में खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से एक सितंबर तक होगा। इसमें कबड्डी, खो-खो, हॉकी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, और शूटिंग वॉलीबॉल खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। दिन में प्रतियोगिताए व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम खण्ड स्तर पर 12 सितम्बर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इसके बाद जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 22 सितंबर से आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वृहद खेल महोत्सव में जिले में 7700 टीमों के कुल 97000 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री तथा श्रम एवं कारखाना मंत्री सुखराम विश्नोई बायतु में जिला स्तरीय कार्यक्रम में खेलों का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि बायतु में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सोमवार को सवेरे 8.30 बजे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का विधिवत शुभारंभ प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई करेंगे, जहां नगोणि धतरवालों की ढाणी में पंचायत स्तरीय खेलों का आगाज होगा। राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहेंगे।
हैपिनेस इंडेक्स में भी बढ़ोतरी होगी
ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हिकरण, खेल सामग्री की खरीद एवं टीमों का प्रैक्टिस सेशन जोरों पर चल रहे हैं।
वहीं व्यापक जागरूकता के लिए सभी पंचायत मुख्यालयो पर जनजागरण रैलियां निकाली गई। बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है, इससे ग्रामीण जीवन के हैपिनेस इंडेक्स में भी बढ़ोतरी होगी।

Hindi News / Barmer / SPORTS..7700 टीमें लेंगी हिस्सा, खेलेंगे 97 हजार खिलाड़ी, 4 दिन चलेंगे खेल

ट्रेंडिंग वीडियो