बाड़मेर

खेल जीवन का अभिन्न अंग: महेंद्र चौधरी

उपविजेता रही बाड़मेर की टीम का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया राठौड़ान में सम्मान समारोह आयोजित

बाड़मेरNov 18, 2021 / 12:20 am

Dilip dave

खेल जीवन का अभिन्न अंग: महेंद्र चौधरी


बाड़मेर बीकानेर में संपन्न हुई अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता टीम रही बाड़मेर की टीम का बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया राठौड़ान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान ने बतौर अतिथि के रुप में शिरकत की।
कार्यक्रम में राज्य स्तर पर उप विजेता रही टीम में शामिल बाड़मेर की बालिकाओं का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि विकट परिस्थितियों व कम समय के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बाड़मेर की टीम को बधाई।
चौधरी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। कार्यक्रम को कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान, जनप्रतिनिधि नूरा खान सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया इस दौरान रामसर प्रधान वरजू देवी, उपप्रधान दायम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Barmer / खेल जीवन का अभिन्न अंग: महेंद्र चौधरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.