कार्यक्रम में राज्य स्तर पर उप विजेता रही टीम में शामिल बाड़मेर की बालिकाओं का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि विकट परिस्थितियों व कम समय के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बाड़मेर की टीम को बधाई।
चौधरी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। कार्यक्रम को कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान, जनप्रतिनिधि नूरा खान सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया इस दौरान रामसर प्रधान वरजू देवी, उपप्रधान दायम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।