बाड़मेर

विद्युत समस्या समाधान शिविरों में 1640 लोगोंं की समस्याओं का निवारण

33/11 केवी सब स्टेशनों पर आयोजित हुए विद्युत शिविर

बाड़मेरAug 28, 2021 / 11:33 pm

Dilip dave

विद्युत समस्या समाधान शिविरों में 1640 लोगोंं की समस्याओं का निवारण

बाड़मेर. विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए 16 से 27 अगस्त तक लगाए गए विद्युत समस्या समाधान शिविर में 1640 उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का निवारण किया गया।
वहीं उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जमा किए गए। यह शिविर जिले के विभिन्न 33/11 केवी सब स्टेशनों पर आयोजित हुए।

अधीक्षण अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि शिविरों में 66 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। 1013 उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में संशोधन एवं 561 उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदले गए।
शिविर में विद्युत बिल जमा कराने की सुविधा के कारण 1911 नियमित उपभोक्ताओं ने 99.11 लाख की राशि जमा कराई। कटे हुए कनेक्शन वाले 45 उपभोक्ताओं ने 9.31 लाख रुपए जमा कराकर विद्युत कनेक्शन चालू कराए। 12 लोगो की सतर्कता जांच के नोटिस की राशि जमा की गई।
शिविर में यह हुए कार्य:-
अधीक्षण अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि इन समस्या समाधान शिविर में सर्विस लाईन घरेलू, अघरेलू, व्यावसायिक कनेक्शन, बिल संशोधन, कटे हुए कनेक्शनों को पुनः जुड़वाने हेतु बकाया राशि जमा का कार्य, बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की राशि जमा करने का कार्य, सतर्कता जांच के नोटिस की राशि जमा करने का कार्य, खराब/बंद मीटरों को बदलना, विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या मुद्दे एवं वोल्टेज समस्या के समाधान हेतु एसआई स्कीम बनाने सहित अन्य कार्य संपादित किए जा रहे हैं। माथुर ने विद्युत उपभोक्ताओं से इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की हैं।

Hindi News / Barmer / विद्युत समस्या समाधान शिविरों में 1640 लोगोंं की समस्याओं का निवारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.