अधीक्षण अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि इन समस्या समाधान शिविर में सर्विस लाईन घरेलू, अघरेलू, व्यावसायिक कनेक्शन, बिल संशोधन, कटे हुए कनेक्शनों को पुनः जुड़वाने हेतु बकाया राशि जमा का कार्य, बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की राशि जमा करने का कार्य, सतर्कता जांच के नोटिस की राशि जमा करने का कार्य, खराब/बंद मीटरों को बदलना, विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या मुद्दे एवं वोल्टेज समस्या के समाधान हेतु एसआई स्कीम बनाने सहित अन्य कार्य संपादित किए जा रहे हैं। माथुर ने विद्युत उपभोक्ताओं से इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की हैं।