बाड़मेर

जेल में बंदी के इशारे पर तस्करी, नाबालिग से एक किलोग्राम से अधिक अफीम का दूध बरामद, जोधपुर सेंट्रल जेल के बंदी से जुड़े हैं तस्करी के तार

पुलिस ने किशोर को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भिजवाया है। पुलिस की जानकारी में आया कि जोधपुर के केन्द्रीय कारागृह में बंदी के इशारे पर अवैध तस्करी कार्य में लिप्त था।

बाड़मेरNov 05, 2024 / 10:15 pm

Mahendra Trivedi

मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विधि से संघर्षरत एक किशोर के कब्जे से 1.023 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। पुलिस ने किशोर को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भिजवाया है। पुलिस की जानकारी में आया कि जोधपुर के केन्द्रीय कारागृह में बंदी के इशारे पर अवैध तस्करी कार्य में लिप्त था।

संदिग्ध बाइक चालक को रोककर तलाशी ली

जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि 4 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अफीम का अवैध धंधा करता है। वह बाइक से अफीम का दूध लेकर बाड़मेर सप्लाई करने के लिए जाएगा। सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर नाकाबंदी की गई और संदिग्ध बाइक चालक को रोककर तलाशी ली गई। उसके कब्जे से कुल 01. 023 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध मिला। विधि से विरुद्ध संघर्षरत किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया। अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त व सप्लाई के संबंध में किशोर न्याय बोर्ड के निर्देशानुसार विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर से विस्तृत अन्वेषण किया जा रहा है।

किशोर के मोबाइल पर बार-बार बंदी के व्हाट्सअप कॉल

पुलिस ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में विचाराधीन बंदी घेवरराम पुत्र अर्जुनराम निवासी डोलीकलां पुलिस थाना कल्याणपुर अफीम के इस अवैध काम को संचालित कर रहा था। किशोर के पकड़े जाने पर उसके मोबाइल पर बार-बार बंदी के व्हाट्सअप कॉल आ रहे थे। इसके बाद केन्द्रीय कारागृह जोधपुर में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान विचाराधीन बंदी घेवरराम के पास एक जले हुए मोबाइल के अवशेष सहित एक अन्य मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइलबरामद किया। पुलिस ने कुछ माह पहले ब्यावर में घेवराराम के कब्जे से 6 किलो अफीम का दूध पकड़ा था।

मां ने टीसी नहीं काटने का आग्रह किया

पुलिस के अनुसार किशोर बदमाश प्रवृति का है। झगड़ालू स्वभाव होने व अवैध कार्य में लिप्त होने पर प्रधानाचार्य ने स्कूल से उसकी टीसी काटने की अनुशंषा की। लेकिन किशोर की मां ने टीसी नहीं काटने का आग्रह किया। इस पर टीसी नहीं काटी गई। पुलिस टीम ने जब पकड़ा तो किशोर ने शराब पी रखी थी।

Hindi News / Barmer / जेल में बंदी के इशारे पर तस्करी, नाबालिग से एक किलोग्राम से अधिक अफीम का दूध बरामद, जोधपुर सेंट्रल जेल के बंदी से जुड़े हैं तस्करी के तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.