रामजी का गोल क्षेत्र के तेजियावास गांव में बुधवार को नहर में डूबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। महिलाएं बकरियां चराने गई थी जो देवरानी-जेठानी थी। इस दौरान देवरानी नहर के पास पेड़ की टहनियां काटते वक्त पैर फिसलने से नहर में गिर गई जिसे बचाने जेठानी भी नहर में कूदी लेकिन दोनों पानी में बह गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर आए और बचाने का प्रयास किया। इस दौरान एक महिला का शव तो कुछ मिनट में मिल गया लेकिन दूसरी की तलाश में करीब चार घंटे रेस्क्यू चलाया गया। देर शाम दोनों शवों को बरामद कर गुड़ामालानी की मोर्चरी में रखवाया गया
बाड़मेर•Dec 19, 2024 / 12:30 am•
Dilip dave
Hindi News / Videos / Barmer / बकरियां चराने गई देवरानी-जेठानी की नहर में डूबने से मौत