
कनाना मेले में लगा झूला।
गांव कनाना में सोमवार को दो दिवसीय शीतला सप्तमी का वार्षिक मेला आयोजित होगा। ग्राम पंचायत कनाना के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मेले में बालोतरा सहित पूरे क्षेत्र से 50 हजार से अधिक श्रद्धालु व एक दर्जन से अधिक गेर दल भाग लेंगे। गेर दलों के कलाकार ढोल की धमक, चंग की थाप पर बजते फाल्गुनी गीतों पर मदमस्त होकर डांडिया गेर नृत्य करेंगे। आसपास के गांवों की महिलाएं पारंपरिक नूर नृत्य करेंगी। मेला स्थल पर बड़ा हाट बाजार लगेगा। इसमें दैनिक जरूरत के समान के अलावा सौंदर्य प्रसाधन, खेल खिलौने के भी दुकान लगेंगी। मौत का कुआं सहित बड़े व छोटे कई झूले लगेंगे। मेलाथी मेला मैदान स्थित मां शीतला के मंदिर में दर्शन पूजन व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशी , स्वस्थ जीवन की कामना करेंगे। रविवार को सरपंच चैरणकरण करणोत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला दुकानों का आवंटन किया गया। ग्राम सेवक रतन सोनी ने बताया की मेले में 235 दुकानें आंवटित की गई। आवंटन के साथ ही दुकानदारों के दुकानें, झूला लगाने से मेला पूरी तरह सज गया है। मेला मैदान पर जगह-जगह शीतल पानी की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे , ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: 9 करोड़ के इंतजार में रुक गया काम, 118 भवन अधूरे
मेले को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी
सिवाना- कस्बे में सोमवार को शीतला सप्तमी का मेला भरेगा। नगर पालिका के तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेले को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। कस्बे के मेला मैदान में आयोजित मेले में सिवाना सहित आस पास के गांवों से हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। गेर दल नृत्य की प्रस्तुती देंगे। विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। विजेताओं को ग्राम पंचायत पुरुस्कृत करेगी। मेले में लगने वाले हाट बाजार में लोग जरुरत का सामान खरीदेंगे। झूले झूलने का आनंद उठाएंगें।
यह भी पढ़ें: होटल की आड़ में काला कारोबार, चार आरोपी गिरफ्तार
आज मनाएंगे शीतला सप्तमी का पर्व
बालोतरा नगर सहित पूरे क्षेत्र में सोमवार को शीतला सप्तमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। श्रद्धालु इस दिन विधि विधान से शीतला माता का पूजन करेंगे। प्रसाद में ठंडा भोजन चढ़ा इसे ग्रहण करेंगे। पूरे दिन लोग ठंडा भोजन करेंगे। गर्म भोजन नहीं करेंगे। नगर सहित पूरे क्षेत्र में सोमवार को शीतला सप्तमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। श्रद्धालु इस दिन शीतला माता का पूजन करेंगे। प्रसाद में ठंडा भोजन चढ़ा इसे ग्रहण करेंगे। इसे लेकर रविवार को महिलाओं ने प्रसाद के लिए भोजन तैयार किया। पूरे दिन इसी काम में जुटी रही। पुड़ी, पंचकुटा, लॉंजी सब्जी, चावल सहित नाना प्रकार के व्यंजन बनाए। इसे बनाने को लेकर हर घर में महिलाएं पूरे दिन कामकाज में व्यस्त रही। परिवार के सदस्यों ने इस काम में इनका सहयोग किया।
Published on:
31 Mar 2024 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
