बाड़मेर

चौहटन में अधिवक्ताओं के साथ संगोष्ठी,बोले-राजनैतिक शुद्धिकरण को कारगर साबित होगा चेंजमेकर अभियान

राजनैतिक शुद्धिकरण को कारगर साबित होगा चेंजमेकर अभियान

बाड़मेरMay 17, 2018 / 09:14 pm

ओमप्रकाश माली

Seminar with Advocates at Chauhtan on change makers campaign

चौहटन. राजस्थान पत्रिका द्वारा सामाजिक सरोकार एवं स्वच्छ राजनीति के लिए चलाए जा रहे बदलाव के नायक चेंजमेकर अभियान के तहत गुरूवार चौहटन के कनिष्ठ न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया, चौहटन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुकनसिंह राठोड़ की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में अधिवक्ताओं ने पत्रिका के इस अभियान को स्वच्छ राजनीति के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंषा करते हुए इसमें गतिशीलता लाने की बात कही। एडवोकेट मुकनसिंह राठोड़, जगदीश पोटलिया, मुकेश जैन, नरेश धारीवाल, ईसाराम दईया ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि राजनीति को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के लिए आमजन को जागरूक होने की आवश्यकता है, आम जनता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने से पहले उसकी छवि और उसकी भावनाओं और आाकांक्षाओं का आंकलन करने के बाद अगर चुनाव करती है तो निश्चित तौर पर राजनेताओं पर भी अंकुश बना रहेगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि पत्रिका द्वारा काला कानून का विरोध करके सरकार को झुकने को मजबूर कर दिया, उन्होंने मीडिया की ताकत को सामूहिक और सही दिशा में लगने पर अच्छे परिणामों की उम्मीद जताई। संगोष्ठी में मुकनसिंह राठोड़, जगदीश पोटलिया, नरेश धारीवाल, मुकेश जैन, ठाकराराम, ईसाराम दईया, अनिल गोदारा, कुमार कौशल जोशी, पपुराम जाणी, उम्मेदसिंह सोढ़ा, विक्रमसिंह भाटी, खेतसिंह घोनियां, रामजीवन विश्नोई सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे। इस मौके पर उन्हें पत्रिका संवाददाता दौलत शर्मा, मुकनसिंह राठोड़ एवं नरेश धारीवाल द्वारा चेंजमेकर अभियान के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा मौके पर ही तीन चेंजमेकर एवं तीन को अभियान के वॉलींटियर के तौर पर आवेदन भरे गए।

Hindi News / Barmer / चौहटन में अधिवक्ताओं के साथ संगोष्ठी,बोले-राजनैतिक शुद्धिकरण को कारगर साबित होगा चेंजमेकर अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.