निरीक्षण के बाद दिए नोटिस
निरीक्षण के दौरान सीएचसी में नर्सिंग ऑफिसर मोहनलाल मीना, एलटी बाबूलाल, पंकज कुमार और नेत्र सहायक ओमप्रकाश अनुपस्थित मिले, जिन्हें एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है।जयपुर के 50 हजार लोगों को एक साल से जमीन के पट्टों का इंतजार, JDA क्यों कर रहा देरी? सामने आई असली वजह
एसडीएम विश्नोई ने चिकित्सा अधिकारी रामस्वरूप रावत को सीएचसी में उपचाररत मरीजों के प्रति संवेदनशीलता से पेश आने के निर्देश दिए। उपखण्ड मुख्यालय सेड़वा स्थित सामुदायिक हेल्थ सेंटर पर ख़राब एक्सरे मशीन को उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई के निर्देश के बाद ठीक करवाया गया। ऐसे में अब मरीजों को एक्सरे जांच के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।यह भी पढ़ें