श्रावण महीने के दूसरे सोमवार पर बरसात के लिए होगी विशेष प्रार्थना
बाड़मेर. थार में अच्छी बरसात की कामना को लेकर श्रावण महीने के दूसरे सोमवार को शिवालयों में अनुष्ठान किए जाएंगे। इसके लिए रविवार को ही तैयारियां शुरू हो गई। शिव मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। हालांकि कई मंदिरों में पूरे सावन मास में धार्मिक अनुष्ठानों के चलते सजावट की गई है।
सोमवार के दिन अल सुबह से शिवालयों में दर्शन-पूजन शुरू हो जाएगा। शहर के साईंधाम स्थित शिव मंदिर, सफेद आकड़ा, जसदेर धाम में सहित भोले के दरबार में भक्तों की दर्शन के लिए कतारें लगेंगी।
बारिश की होगी कामना
थार में बरसात की कामना को लेकर भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। जिले में अभी तक मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है। सावन अब तक सूखा ही बीत रहा है। पिछला सोमवार भी सूखा ही चला गया था। जबकि सावन सोमवार को उम्मीद रहती है इस दिन तो जरूर बारिश होगी।
कोविड नियमों की पालना करनी होगी
मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी से आग्रह किया गया है कि सोमवार को मंदिरों में दर्शन के दौरान कोविड नियमों की पालना करनी होगी। श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क आवश्यक रूप से लगाएं और ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं करें। हाथ धोकर ही दर्शन के लिए प्रवेश करें।