15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावचेती राखौ सा, भारी पड़ेगी यह लापरवाही

टीके के लिए लगी लंबी कतारें: रामसर. चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस आयु के युवाओं के टीके लगाए गए। 312 लोगों के वैक्सीनेशन किया गया। सुबह से ही लोगों की कतारें लगना शुरू हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
सावचेती राखौ सा, भारी पड़ेगी यह लापरवाही

सावचेती राखौ सा, भारी पड़ेगी यह लापरवाही

टीके के लिए लगी लंबी कतारें: रामसर. चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 प्लस आयु के युवाओं के टीके लगाए गए। 312 लोगों के वैक्सीनेशन किया गया। सुबह से ही लोगों की कतारें लगना शुरू हो गई।
बालोतरा. नगर में रविवार को १८ प्लस कोरोना वैक्सीन के लिए टीके लगाए गए। टीका लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इस दिन २२४ जनों के टीके लगाए गए। जबकि इससे कहीं अधिक लोग टीका लगाने के लिए केन्द्र पर पहुंचे थे।

इस पर बड़ी संख्या में लोग निराश होकर घरों को लौटे। कोरोना दूसरी लहर में पहले उपचार को लेकर परेशानी व इसके बाद बड़ी संख्या में हुई मौतों पर लोग अब कोरोना टीका लगाने में अधिक रूचि ले रहे हैं। इस पर रविवार को नगर के टीकाकरण केन्द्र बालिका नंबर २ में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

लोगों के पास पास खड़े होने पर यहां सोश्यिल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मचारी इनसे समझाईश करते नजर आए, लेकिन भीड़ अनसुना कर रही थी। सुबह १० बजे केन्द्र पर भारी भीड़ उमडऩे व लंबी लंबी कतारें लगने पर व्यवस्था प्रभावित होने को लेकर यहां
टीके नहीं लगाने का निर्णय लिया गया।