बाड़मेर

ग्रामीण शिल्प को फैशन से जोडऩे पर रूमा का सम्मान

कोलकाता में फेसबुक व यूनाईटेड नेशन वूमन ने बाड़मेर की रूमादेवी को एसइआर एवार्ड से सम्मानित किया।

बाड़मेरOct 02, 2019 / 04:01 pm

Mahendra Trivedi

Ruma honored for linking rural crafts with fashion

बाड़मेर. कोलकाता में फेसबुक व यूनाईटेड नेशन वूमन ने बाड़मेर की रूमादेवी को एसइआर एवार्ड से सम्मानित किया। ग्रामीण शिल्प विशेषकर महिलाओं के हाथों से निर्मित कलाओं को विश्व में फैशन के साथ जोड़कर लोकप्रिय बनाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वी द वूमन कार्यक्रम में फेसबुक में भारत की प्रोग्राम ऑफिसर श्रुति मोगे व बॉलीवुड डिजाइनर अनामिका खन्ना ने रूमादेवी को एवार्ड प्रदान किया।
इस दौरान रूमादेवी ने कार्य व चुनौतियों पर सत्र को संबोधित किया। कार्यक्रम में अभिनेता तुषार कपूर, गीतकार सोना मोहपात्र, अभिनेत्री नुसरत जहां व मिमी चक्रवर्ती, क्रिकेटर झूलन गोस्वामी कई महिला शख्सियत मौजूद रही।
यहां भी हुआ सम्मान

रूमादेवी का गत 22 सिंतबर को यंशवतराव चव्हाण नाट्यग्रह पूणे, 23 को फिक्की द्वारा कोलकात्ता में, 26 व 27 को सोफिया महिला कॉलेज मुंबई में महाराष्ट्र की 21 महिला शिक्षण संस्थानों की ओर से सम्मानित किया गया।
वहीं 28 सितम्बर को अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर मिशन साहसी में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। रूमादेवी 4 अक्टूबर को राजस्थान सरकार की ओर से महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर बिड़ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन देंगी।

Hindi News / Barmer / ग्रामीण शिल्प को फैशन से जोडऩे पर रूमा का सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.