बाड़मेर

Rajasthan Road Accident: बालोतरा में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की भिड़ंत, 3 की मौत, 13 यात्री घायल

Road Accident: यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर मोबाइल चला रहा था। ऐसे में उसका ध्यान बस पर नहीं गया और नियंत्रण खो जाने के चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया।

बाड़मेरOct 29, 2024 / 12:16 pm

Rakesh Mishra

Road Accident in Balotra: बाड़मेर जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह खड़ी एक बस के पीछे मिनी बस टकराने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। वहीं इस घटना 16 यात्री घायल हुए। इन्हें उपचार के लिए तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन जनों को जोधपुर रेफर किया गया।
बता दें कि मंगलवार सुबह बालोतरा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बालोतरा से एक निजी बस जोधपुर जा रही थी। कुड़ी से करीब आधा किलोमीटर दूर बस सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आई एक मिनी बस के तेज चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलते हुए खड़ी बस के पीछे टक्कर मारी। इससे मिनी बस के अगले वाला भाग चकनाचूर हो गया। जोर की इस भिड़ंत में तीन जनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई जने घायल हुए। इस बड़ी घटना की जानकारी पर मौके पर तुरंत पुलिस अधीक्षक कुंदन कमरिया, तहसीलदार पचपदरा गोपी किशन पालीवाल पचपदरा, थाना अधिकारी अमराराम मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस सहित अन्य निजी वाहनों से घायलों को तत्काल प्रभाव से पचपदरा बालोतरा चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार बाद गंभीर हालत पर तीन जनों को जोधपुर रेफर किया। वहीं घटना की जानकारी पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत सभापति, जनप्रतिनिधि चिकित्सालय पहुंचे। घटना की जानकारी।

सड़क दुर्घटना में यह हुए घायल

इस हादसे में कैलाश पत्नी लक्ष्मण पुरी निवासी रेवाड़ा सोढा, सफीना पत्नी कमेखान निवासी भाकरसर, रश्मि पत्नी बंसीलाल प्रजापत निवासी संग्रा नाडी, मांगनाथ पुत्र शिवनाथ निवासी सोलंकीयातला शेरगढ़, मदन नाथ पुत्र रामनाथ नाथ रेवाड़ा सोढा, चंपालाल पुत्र लस्सी राम प्रजापत भगवानपुर, धनाराम पुत्र मेहराराम प्रजापत पटौदी, कम्मेखा पुत्र रिमझू खान भाकरसर, चंपा पत्नी भीया राम कोडुका, निजामुद्दीन पुत्र खमीस खान नोएडा बेरा, राजू पुत्र नाथूराम हरिजन पटौदी, रंजीत सिंह पुत्र दीप सिंह राजपुरोहित रेवाड़ा सोढा, युवराज पुत्र पुखराज माली निवासी सिणधरी, जगदीश पुत्र बालाराम प्रजापत पचपदरा, भगाराम पुत्र बादराम प्रजापत माजीवाला, हरिदास पुत्र तेज राम संत रेवाड़ा घायल हुए। उपचार के बाद कैलाश, सफीना, चंपा निजामुद्दीन को जोधपुर रेफर किया है। शेष घायलों का इलाज नाहटा हॉस्पिटल में चल रहा है।

इनकी हुई मौत

सड़क हादसे में अरविंद सिंह पुत्र मनोहर सिंह राजपूत बड़ा गुड़ा, हिमताराम पुत्र मोहन राम मेघवाल रेवाड़ा, राजू नाथ पुत्र जवाहर नाथ निवासी रेवाड़ा मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

Jodhpur News: जोधपुर-पुणे फ्लाइट को पांचवीं बार बम की धमकी, अहमदाबाद में हुई जांच

Hindi News / Barmer / Rajasthan Road Accident: बालोतरा में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की भिड़ंत, 3 की मौत, 13 यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.