बाड़मेर

रेस्टा के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री को सौंपा मांग पत्र

शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा से मिलकर 5 सूत्री मांगपत्र सौंपा

बाड़मेरJul 13, 2021 / 11:36 pm

Dilip dave

रेस्टा के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री को सौंपा मांग पत्र

बाड़मेर. राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेशाध्यक्ष भेरूराम चौधरी, मुख्य संरक्षक सुरेन्द्र सहारण व प्रदेश सभाध्यक्ष टोडाराम गोलिया के नेतृत्व में शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा से मिलकर 5 सूत्री मांगपत्र सौंपा।
रेस्टा के जिलाध्यक्ष बसन्तकुमार जाणी ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसी को यथार्थ व धरातल पर लागू करने के लिए सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य हिंदी एवं अंग्रेजी विषय व्याख्याता पद सृजन करने, 50 प्रतिशत पदों पर डीपीसी इसी सत्र 2021-22 में, सीधी भर्ती पर अंतर मण्डल स्थानान्तरण होने से वरिष्ठता विलोपन नहीं हो,
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य का पद 25 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने, नवसृजित उप प्रधानाचार्य के पदों पर 5 वर्ष का राजकीय अनुभव रखने वाले अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता को शामिल करते हुए 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरने की मांग की गई।
व्याख्याता पदोन्नति में स्नातक व अधिस्नातक में समान विषय के नियम को लागू होने से पहले योग्यता जुड़वा चुके वरिष्ठ अध्यापको को इसका फायदा देने की भी मांग की।

जाणी ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक सीधी भर्ती 2011 नियुक्ति वर्ष 2012-13 में दो विषयों सामाजिक विज्ञान व गणित वालों को एक ही भर्ती के अभ्यर्थी होते हुए 1 वेतन वृद्धि का नुकसान उठाने वाले अभ्यर्थियों को वेतन वृद्धि का लाभ देने, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 व 2018 की वरीयता सूची निकाल तुरन्त नियुक्ति देने सहित संगठन का मांग पत्र सौंपा गया।

Hindi News / Barmer / रेस्टा के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री को सौंपा मांग पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.