बाड़मेर

श्रमदान के जरिए गांधीजी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प

श्रमदान के जरिए गांधीजी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प

बाड़मेरAug 15, 2021 / 01:42 am

Dilip dave

श्रमदान के जरिए गांधीजी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प

बाड़मेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयं ती वर्ष के उपलक्ष में शनिवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानों पर श्रमदान के जरिए गांधीजी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शनिवार को पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान किया गया। श्रमदान में जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों, कर्म चारियों एवं आम जन ने शिरकत की।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में अगस्त से अक्टूबर माह तक अगल-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसके तहत 20 अगस्त को समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नशा मुक्ति अभियान, 23 को पंचायत समिति मुख्यालय पर सामाजिक सरोकार विषय पर संगोष्टी, 24 को आत्म शुद्धि के लिए उप वास तथा 26 अगस्त को स्था नीय गांधी चौक पर गांधी भजन एवं एकल व सामुहिक गीत गा यन प्रति योगिता का आयोजन किया जाएगा।

Hindi News / Barmer / श्रमदान के जरिए गांधीजी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.