26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान में होगी गिरावट, IMD ने दे दी हीटवेव की चेतावनी, 26-27 मार्च को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

Heatwave Alert: 26 - 27 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका है। जिसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभागों में अपेक्षाकृत तेज हवाएं 20-30 Kmph की स्पीड़ से चलने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मंगलवार को तेज गर्मी से हाल बेहाल कर दिए। दिन के तापमान सामान्य से पांच डिग्री बढ़ोत्तरी हो गई। पिलानी में 40.1, चित्तौडगढ़ में 40 और बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं 22 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। बाड़मेर, जालोर और जोधपुर में हीटवेव का असर देखा गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 48 घंटों में बढ़ा हुआ तापमान में फिर गिरावट होगी।

राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम

आगामी 24 घंटों में बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने और हीटवेव चलने की संभावना है। वहीं 26 - 27 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका है। जिसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभागों में अपेक्षाकृत तेज हवाएं 20-30 Kmph की स्पीड़ से चलने की संभावना है और राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।


यह भी पढ़ें : Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अगले 3 दिन यहां बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मार्च में ही पारा चढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के मुताबिक अगले तीन-चार दिन के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में दिन के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के कई स्थानों पर अगले चार दिन के दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी के आसार हैं।

आइएमडी के मुताबिक अगले चार-पांच दिन में मध्य भारत और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस और गुजरात में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान है। इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

यह भी पढ़ें : अगले 48 घंटे में होगी बारिश, एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 KMPH की रफ्तार से चलेगी हवाएं, IMD ने दे दिया ऐसा ALERT